Lionel Messi rejected offer from Real Madrid in 2013 and chelsea in 2014 | रोनाल्डो की टीम ने दिया था 21.5 अरब रुपए का ऑफर; मेसी ने ठुकराते हुए कहा था- समय खराब न करो

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi Rejected Offer From Real Madrid In 2013 And Chelsea In 2014

बार्सिलोना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रियाल मैैड्रिड ने मेसी को करीब 21.5 अरब रुपये (250 मीलियन यूरो) का ऑफर दिया था।

इटली के खेल पत्रकार जियानलुका डि मार्जियो ने अपनी नई किताब ‘ग्रैन होटल कालसियोमर्सेटो’ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने लिखा कि 2013 में स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड ने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को करीब 21.5 अरब रुपये (250 मीलियन यूरो) का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने नकार दिया था।

रोनाल्डो के साथ खेलते दिखते मेसी

जियानलुका ने लिखा कि अगर मेसी ने वो ऑफर साइन कर ली होती, तो वो क्लब में पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ खेलते हुए दिखाई पड़ते। रोनाल्डो ने 2009 में रियाल मैड्रिड जॉइन किया था। 2018 में रोनाल्डो ने स्पेनिश क्लब को छोड़कर इटली की क्लब जुवेंटस जॉइन कर लिया था।

किसी भी कीमत पर रियाल मैड्रिड में जाने को तैयार नहीं थे मेसी

जियानलुका के मुताबिक मेसी रियाल मैड्रिड के मालिक फ्लोरेंटिनो पेरेज के लिए ड्रीम साइनिंग में से एक थे। 2013 में उन्होंने क्लब के प्रतिनिधियों को मेसी के बारे में पता करने के लिए बार्सिलोना भी भेजा था। जब रियाल मैड्रिड के प्रतिनिधियों ने मेसी को इस बारे में जानकारी दी, तो मेसी ने ऑफर को साफ तौर पर नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। मैं किसी भी कीमत पर रियाल मैड्रिड में नहीं जाऊंगा।’ जियानलुका के मुताबिक मेसी ने ऑफर तक सुनने से मना कर दिया था।

चेल्सी ने भी मेसी को दिया था ऑफर

जियानलुका ने अपनी किताब में यह भी लिखा है कि 2014 में इंग्लिश क्लब चेल्सी ने भी मेसी को क्लब जॉइन करने का ऑफर दिया था। चेल्सी के तत्कालीन मैनेजर जोस मॉरिन्हो ने मेसी को क्लब में लाने के लिए मना भी लिया था। लेकिन चेल्सी के पूर्व खिलाड़ी डेको की वजह से यह डील कैंसिल हो गई थी।

मेसी ने 2004 में बार्सिलोना के लिए किया था डेब्यू

बता दें कि मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 488 मैच में 445 गोल दागे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।

मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में सर्वश्रेष्ठ की टक्कर
मेसी और रोनाल्डो के बीच पिछले काफी समय से वर्तमान दौर के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर होने की लड़ाई चलती आ रही है। रोनाल्डो अपने सीनियर क्लब करियर में चार टीमों के लिए खेल चुके हैं। उनका पहला क्लब स्पोर्टिंग सीपी (2002-03) रहा था। इसके बाद उन्होंने 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेला। एमयू से खेलते हुए उन्होंने 84 मैचों में 196 गोल किए। 2009 में रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड जॉइन किया। मैड्रिड की ओर से खेलते हुए रोनाल्डो ने 311 मैचों में 292 गोल किए। 2018 में रोनाल्डो मैड्रिड छोड़कर इटली के क्लब जुवेंटस को जॉइन कर लिया था। जुवेंटस की ओर से रोनाल्डो ने 55 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 गोल दागे हैं।

मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता

मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lakshmi Vilas Bank board okays Rs 500-crore rights issue

Fri Oct 16 , 2020
The bank had said on September 15 the mutual due diligence with Clix Capital was substantially complete and that the parties were in discussions on the next steps. The board of Lakshmi Vilas Bank (LVB) on Thursday approved raising Rs 500 crore through a rights issue. The cash-starved lender has […]

You May Like