Ganguly said KKR co-owner Shah Rukh Khan gave Gambhir the freedom that he did not get during his time as captain of the IPL franchise | केकेआर की कप्तानी को लेकर गांगुली ने कहा- शाहरुख ने मुझे गंभीर जैसी आजादी नहीं दी थी

  • सौरव गांगुली ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी, वे 2010 तक टीम के साथ रहे
  • गांगुली का एक साल बाद ही मल्टी कैप्टेंसी पॉलिसी को लेकर कोच जॉन बुकानन से विवाद हुआ था, इसके बाद उन्हें हटा दिया गया

दैनिक भास्कर

Jul 11, 2020, 06:12 AM IST

मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ओनर शाहरुख खान को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने मुझे आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर की कप्तानी के दौरान गौतम गंभीर जैसी आजादी नहीं दी थी। गांगुली ने यू-ट्य़ूब चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। 

उन्होंनेकहा कि आईपीएल की बेस्ट टीमों के पास ऐसे कप्तान थे, जिनका टीम पर पूरा नियंत्रण था। मैंने भी 2008 में लीग के पहले सीजन में शाहरुख से यही आजादी मांगी थी, लेकिन उन्होंने मुझे फ्रीडम नहीं दी।

बुकानन की मल्टी कैप्टेंसी पॉलिसी से परेशानी थी: गांगुली

गांगुली ने 2008 में केकेआर की कप्तानी की थी। लेकिन, एक साल बाद ही उनका कोच जॉन बुकानन से मल्टी कैप्टेंसी की पॉलिसी पर विवाद हो गया। शुरुआत में बुकानन की इस पॉलिसी के टीम को अच्छे नतीजे मिले। लेकिन, दूसरे सीजन में केकेआर के खराब प्रदर्शन के बाद बुकानन को हटा दिया गया था।

तीसरे सीजन में गांगुली को दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी कोलकाता टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई। इसके बाद 2011 में गांगुली की जगह गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान बने और 2012 और 2014 में कोलकाता ने आईपीएल का खिताब जीता।

‘मैंने आईपीएल के पहले सीजन में शाहरुख से फ्रीडम मांगी थी’

गांगुली ने कहा कि मैं गौतम गंभीर का एक इंटरव्यू देख रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चौथे साल में शाहरुख ने उनसे कहा था कि यह तुम्हारी टीम है और मैं इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं करूंगा। यही बात, मैंने उनसे पहले साल में भी कही थी कि आप मेरे ऊपर टीम छोड़ दीजिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

‘बुकानन को टीम चलाने के लिए 4 कप्तान चाहिए थे’

उन्होंने आगे कहा कि आप देखिए आईपीएल की बेस्ट टीम वही है, जहां खिलाड़ियों पर टीम को छोड़ दिया जाए। सीएसके को देखिए, महेंद्र सिंह धोनी इसे चलाते हैं। मुंबई इंडियंस में कोई भी रोहित शर्मा की बात नहीं काटता, कोई नहीं उनसे कहता है कि इन खिलाड़ियों को टीम में जगह दो। केकेआर में दिक्कत सोच की थी, कोच बुकानन को चार कप्तान चाहिए थे। उन्हें लगता था कि ऐसे वह अपनी तरह से टीम को चलाएंगे। 

आईपीएल के पहले सीजन के बाद ही बुकानन के साथ परेशानी शुरू हुई 

केकेआर के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि कोच बुकानन के साथ आईपीएल के पहले सीजन के खत्म होने के बाद ही परेशानी शुरू हो गई थी। समस्या मैं नहीं था, परेशानी टीम में एक कप्तान को लेकर थी। हमारे पास ब्रेंडन मैकुलम थे, हमारे पास गेंदबाजी कप्तान था और न जाने किस-किस चीज के लिए कप्तान थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Gandhi starts #SpeakUpForStudents campaign to protest UGC order about final year exams, says UGC must hear the voice of the students and academics. Exams should be cancelled and students promoted on basis of past performance. | फाइनल ईयर परीक्षा के विरोध में उतरी कांग्रेस, राहुल समेत बड़े नेता चला रहे #SpeakUpForStudents कैंपेन

Sat Jul 11 , 2020
दैनिक भास्कर Jul 10, 2020, 07:05 PM IST कोरोना लॉकडाउन के कारण देश में कॉलेजों की पढ़ाई और परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। करीब तीन महीने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। इस बीच यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने एक आदेश में देशभर के कॉलेज प्रबंधकों से फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने को कहा […]

You May Like