Family planning program gets a boost from VHSND, focus on family planning along with vaccination | वीएचएसएनडी से परिवार नियोजन कार्यक्रम को मिला बढ़ावा, टीकाकरण के साथ फेमली प्लानिंग पर भी फोकस

सीवानएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पतालों में परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसे लेकर जिला स्तर पर कई अभियान भी चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस यानि आरोग्य दिवस की भूमिका भी अहम है। ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक सप्ताह में दो दिन आरोग्य दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जांच के अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रमों पर महिलाओं को सलाह दी जा रहा है। आरोग्य दिवस पर परिवार नियोजन साधनों पर बेहतर परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है।
सामूहिक सहभागिता पर जोर
आरोग्य दिवस पर आशा एवं एएनएम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं परिवार नियोजन साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि अब टीकाकरण के साथ-साथ महिलाओं को परिवार नियोजन पर भी जानकारी दी जा रही है। कुछ महिलाएं ऐसी भी होतीं है जिन्हें परिवार नियोजन साधनों के विषय में बात करने में झिझक भी महसूस होती है। इस दिशा में आरोग्य दिवस पर कारगर साबित हो रहा है।
आरोग्य दिवस को सशक्त करने का प्रयास
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया वीएचएसएनडी पर दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है। इसमें एएनएम मुख्य रूप से महिलाओं को जानकारी देती है। इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न आरोग्य दिवस का नियमित दौरा कर परिवार नियोजन परामर्श की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Spider-Man 3: Sony Responds To The Wild Rumors About Tobey Maguire

Sat Oct 17 , 2020
How should studios treat big rumors? Leave them alone, and let fans speculate away? Address them, and even squash them, before things get out of hand? Different studios have adopted different policies over the years, but most enjoy keeping the chatter active. No such thing as bad press, right? Source […]