न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 20 Jul 2020 04:14 AM IST
ख़बर सुनें
बिहार के सात जिलों में रविवार को बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मरने वालों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पूर्णिया में तीन, बेगुसराय में दो और पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधपुरा और दरभंगा में एक-एक की मौत हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, संकट की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा हूं। सरकार हर मरने वाले के परिवार को चार चार लाख रुपये मुआवजा देगी। सीएम ने लोगों से सजग रहने और खराब मौसम में घरों से नहीं निकलने की अपील की।
बिहार में बीते तीन हफ्तों मे 160 से अधिक लोगों ने बिजली की चपेट में आकर जान गंवाई है। सबसे अधिक 23 जिलों में 83 लोग 25 जून को मारे गए थे।