Bihar Thunderstorm, Many People Dead In Bihar Thunderstorm – बिहार में बिजली गिरने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत, सरकार देगी चार-चार लाख मुआवजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 20 Jul 2020 04:14 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार के सात जिलों में रविवार को बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मरने वालों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पूर्णिया में तीन, बेगुसराय में दो और पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधपुरा और दरभंगा में एक-एक की मौत हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, संकट की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा हूं। सरकार हर मरने वाले के परिवार को चार चार लाख रुपये मुआवजा देगी। सीएम ने लोगों से सजग रहने और खराब मौसम में घरों से नहीं निकलने की अपील की।

बिहार में बीते तीन हफ्तों मे 160 से अधिक लोगों ने बिजली की चपेट में आकर जान गंवाई है। सबसे अधिक 23 जिलों में 83 लोग 25 जून को मारे गए थे।

बिहार के सात जिलों में रविवार को बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मरने वालों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पूर्णिया में तीन, बेगुसराय में दो और पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधपुरा और दरभंगा में एक-एक की मौत हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, संकट की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा हूं। सरकार हर मरने वाले के परिवार को चार चार लाख रुपये मुआवजा देगी। सीएम ने लोगों से सजग रहने और खराब मौसम में घरों से नहीं निकलने की अपील की।

बिहार में बीते तीन हफ्तों मे 160 से अधिक लोगों ने बिजली की चपेट में आकर जान गंवाई है। सबसे अधिक 23 जिलों में 83 लोग 25 जून को मारे गए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mark Wahlberg Is Doing Weird Exercises To Grow Muscle And I Can't Look Away

Mon Jul 20 , 2020
For most of us, a workout might mean doing some standard push-ups, sit-ups, and a brisk jog outside. But not for Mark Wahlberg. To grow muscle, the two-time Academy Award-nominated actor and action star takes things to the next level by doing some pretty weird exercises. Source link

You May Like