ICSE-ISC Board results live updates| CISCE Board to Declare Class 10 (ICSE) and Class 12 (ISC) declared at 3 PM Today, marksheet will be received 48 hours after the release of results | बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे, 10वीं के 99.33% और 12वीं में 96.84% स्टूडेंट्स हुए पास

  • इस साल बोर्ड की तरफ से कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी: बोर्ड सचिव
  • नतीजों से नाखुश स्टूडेंट्स री-इवैल्यूएशन के लिए 16 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाय

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 04:30 PM IST

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अपने नतीजे का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट  https://www.cisce.org/  या  results.cisce.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। ऑफिशियल साइट के अलावा रिजल्ट SMS के जरिए देखे जा सकते हैं। इस बार 10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। वहीं, बोर्ड के सचिव गेरी एरॉथन ने बताया कि इस साल बोर्ड की तरफ से कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

पिछले साल रिजल्ट 7 मई को आए थे, लेकिन इस साल कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आ रहा है। फरवरी- मार्च में शुरू हुई CISCE की परीक्षाओं को 19 मार्च के बाद कोरोना के चलते बीच में ही रोक दिया था। जिसके बाद कोर्ट में दायर याचिका के बाद इसे रद्द कर दिया गया। साथ ही नतीजों से नाखुश स्टूडेंट्स री-इवैल्यूएशन के लिए 16 जुलाई तक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को हर पेपर के लिए 1000 रुपए का शुल्क देना होगी।

संख्या 10वीं (ICSE) 12वीं (ISC)
शामिल हुए 2,07,902 88,409
लड़के 112,668 47,429
लड़कियां 95,234 40,980
सफल 2,06,525 85,611
असफल 1,377 2,798

वैकल्पिक परीक्षा दे सकेंगे स्टूडेंट्स

जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई हैं, उनके अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए। साथ ही बोर्ड स्टूडेंट्स को यह भी सुविधा दी है कि अगर स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह बाद में परीक्षा में फिर से शामिल हो सकता है। हालांकि, अभी इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।

48 घंटे बाद मिलेगी मार्कशीट

बोर्ड ने परीक्षा के नंबर और पास सर्टिफिकेट के बारे में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि मार्कशीट डिजी लॉकर के जरिए परिणाम के घोषित होने के 48 घंटे बाद उपलब्ध होंगी। परीक्षा में पास होने के लिए, कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। पिछले साल ICSE में 98.54 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि ISC परीक्षा का रिजल्ट 96.52 प्रतिशत रहा था। 

स्कूल ऐसे देख सकेंगे स्टूडेंट्स का रिजल्ट
CISCE बोर्ड से संबंधित स्कूल प्रिंसिपल की लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से CAREERS पोर्टल पर स्टूडेंट्स के रिजल्ट देख सकेंगे।  

वेबसाइट पर ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स  https://www.cisce.org/  या results.cisce.org पर जाएं।
  • स्क्रीन पर CISCE का रिजल्ट पेज ओपन होगा।
  • CISCE बोर्ड रिजल्ट आते ही अपना UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टूडेंट़्स यहां से उसका प्रिंट ले सकते हैं।

SMS से अपने मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
ISCE स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी। अपनी ‘ICSE/ISC (Unique ID)’ लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजने पर रिजल्ट आपके मोबाइल पर मिल जाएगा।

पिछले साल 7 मई को आया था रिजल्ट

साल 2019 में 7 मई को रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें 10वीं में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 12वीं में 96.52% स्टूडेंट्स ने सफलता पाईं थी। 4 फरवरी से 25 मार्च तक हुई 10वीं- 12वीं की दोनों परीक्षाओं में 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्‍वामिनाथन ने टॉप किया था। जबकि, 10वीं में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्‍तर मनहर बंसल ने 99.60% लाकर पहला स्थान हासिल किया था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Data Regulator: Panel proposes new regulator for non-personal data: Report | India Business News

Fri Jul 10 , 2020
(Representative image) NEW DELHI: India should set up a data regulator and require companies to disclose how they collect and store data devoid of personal details or which has been anonymised, a panel tasked to draw up such regulations has said in a draft report seen by news agency Reuters. […]

You May Like