Quinton Dickock went to batting wearing practice pants; Coach Jayawardene said do not do it again, Quinton scored 78 runs | क्विंटन डिकॉक प्रैक्टिस पैंट पहनकर बैटिंग करने गए; कोच जयवर्धने बोले दोबारा ऐसा न करें:अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के बॉलिंग कोच शेन बांड से सीख रहे हैं गेंदबाजी के गुर

अबु धाबीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस के ओपनर  क्विंटन डिकॉक ने 13 वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 44 गेंद पर 78 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक शुक्रवार को बैटिंग करने के लिए प्रैक्टिस पैंट पहनकर ही चले गए थे। मैच के बाद टीम के कोच महेला जयवर्धने ने डिकॉक को बेहतर पारी के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह प्रैक्टिस पैंट में बैटिंग करने के लिए दोबारा न जाएं। मार्केटिंग टीम को बुरा लग सकता है। मुंबई इंडियंस ने ड्रेसिंग रूम का एक विडियो शेयर किया है। इसमें जयवर्धने ने डिकॉक को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि प्रैक्टिस पैंट को पहनकर दोबारा न जाएं।

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया था। डिकॉक ने अपनी 13 वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 44 गेंद पर 78 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कोलकाता ने 149 रन का टारगेट दिया। मुंबई ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। डिकॉक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन की पारी खेली। जबकि हार्दिक पंड्या ने 21 रन बनाए।

मुंबई पॉइंट टेबल में टॉप पर

मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में टॉप पर है। उसके 12 पॉइंट हैं। मुंबई ने अब तक खेले आठ मैचों में से 6 मैच जीता है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।

डिकॉक ने कहा- हमने कोई खास रणनीति नहीं बनाई थी

डिकॉक ने कहा कि मैच से पहले हमने कोई खास रणनीति नहीं बनाई थी। हम जानते हैं कि हमारी टीम की ताकत क्या है। हमारी टीम काफी अनुभवी है। हमें केवल ग्राउंड पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्ले ऑफ की तैयारी अभी शुरु नहीं हुई है। हम एक समय में एक मैच के बारे में सोचते हैं। जो कुछ भी हो, हमें चीजों को आसान बनाकर रखना है। प्लेऑफ में खेलना हमारे हाथ में नहीं है। लेकिन बेहतर खेलना हमारे हाथ में है। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है।

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के बॉलिंग कोच शेन बांड से सीख रहे हैं गेंदबाजी के गुर

सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ शुक्रवार को नजर आए। वह मुंबई इंडियंस के नेट बॉलिंग टीम में शामिल हैं। एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग कोच शेन बाँड और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जहीर खान के साथ अपने बॉलिंग पर काम कर रहे हैं। वह पिछले तीन महीने से मुंबई के बॉलिंग यूनिट के साथ हैं। अर्जुन इससे पहले भी टीम के साथ नजर आ चुके हैं। tq

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC civil services 2019| Union Public Service Commission has released the marksheet of the Civil Services 2019 exam, the result was released on August 4, download the marksheet from upsc.gov.in | यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मार्कशीट, 4 अगस्त को जारी हुआ था रिजल्ट, upsc.gov.in से डाउनलोड करें मार्कशीट

Sat Oct 17 , 2020
Hindi News Career UPSC Civil Services 2019| Union Public Service Commission Has Released The Marksheet Of The Civil Services 2019 Exam, The Result Was Released On August 4, Download The Marksheet From Upsc.gov.in 14 मिनट पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा 2019 की मार्कशीट शनिवार […]

You May Like