RSA vs ENG ODI series: Cricket South Africa to retest players and hotel staff for corona before 1st one day | आज फिर खिलाड़ियों और होटल स्टाफ की कोरोना जांच होगी; रिपोर्ट आने के बाद मैच पर लिया जाएगा फैसला

  • Hindi News
  • Sports
  • RSA Vs ENG ODI Series: Cricket South Africa To Retest Players And Hotel Staff For Corona Before 1st One Day

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

केप टाउन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 6 दिसंबर को केप टाउन में खेला जाएगा। (फाइल फोटो)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) आज फिर से अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना जांच कराएगा। गुरुवार को अफ्रीका का एक प्लेयर कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके बाद शुक्रवार को पहले वनडे को स्थगित कर दिया गया था। CSA ने शुक्रवार को वनडे मैच से 1 घंटे पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।

जांच के बाद मैच और सीरीज पर निर्णय लेंगे

साउथ अफ्रीकन टीम के डॉक्टर शुएब मान्जरा ने कहा, ‘हमने इंग्लैंड के मेडिकल टीम से बातचीत की है। हम अपने खिलाड़ियों और होटल स्टाफ की फिर से जांच कराएंगे। हमलोग रिजल्ट आने के बाद आगे के मैच और सीरीज के बारे में निर्णय लेंगे।’

आखिरी वनडे से पहले भी होगी जांच

डॉक्टर शुएब ने कहा, ‘बुधवार को आखिरी वनडे से पहले भी हम एक बार टीम के खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराएंगे।’ इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक खिलाड़ी के पॉजिटिव आने के बाद पहले वनडे को स्थगित कर दिया था। उन्होंने मैच से करीब 1 घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी थी।

शुक्रवार को मैच से 1 घंटे पहले जानकारी दी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, ‘दोनों टीम और ऑफिशियल्स की सेफ्टी को देखते हुए CSA के एक्टिंग CEO कुगांद्रे गोवेन्डर और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO टॉम हैरिसन ने मिलकर यह निर्णय लिया। हमने मैच को रविवार (6 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दिया।’ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ग्राउंड भी पहुंच गई थी। मैच स्थगित होने के बाद उन्हें वापस होटल भेजा गया।

अब तक साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

ये साउथ अफ्रीकन क्रिकेट में कोरोना का तीसरा मामला है। 18 नवंबर को साउथ अफ्रीका का पहला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आया था। वहीं, 2 और प्लेयर को क्लोज कॉन्टेक्ट में आने के कारण क्वारैंटाइन किया गया था।

साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड नया वनडे शेड्यूल

वनडे तारीख
पहला वनडे 6 दिसंबर
दूसरा वनडे 7 दिसंबर
तीसरा वनडे 9 दिसंबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CRPF PET 2020| CRPF released the physical exam date, exam to be held on December 14 for recruitment of 789 posts | CRPF ने जारी की फिजिकल एग्‍जाम की तारीख, 789 पदों पर भर्ती के लिए 14 दिसंबर को होगी परीक्षा

Sat Dec 5 , 2020
Hindi News Career CRPF PET 2020| CRPF Released The Physical Exam Date, Exam To Be Held On December 14 For Recruitment Of 789 Posts Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 14 मिनट पहले कॉपी लिंक सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने सब […]

You May Like