पटना16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जिनको नरेंद्र मोदी से प्यार है उनको एनडीए से भी प्यार है।
- भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा- कांग्रेस जिन्ना की तस्वीर पर माला चढ़ाने वालों को टिकट दे रही है
- धारा 370 को दुनिया की कोई ताकत जीवित नहीं कर सकती, यह देश पर अभिशाप था
कांग्रेस पार्टी अलगाववादियों की भाषा बोल रही है, वह फिर से धारा 370 लाने की बात कह रही है, महागठबंधन महा नहीं सूक्ष्म गठबंधन बन चुका है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहीं।
शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस जिन्ना की तस्वीर पर माला चढ़ाने वालों को टिकट दे रही है। जो पी चिदंबरम बोल रहे है, वह कांग्रेस का स्टैंड माना जाएगा। धारा 370 को दुनिया की कोई ताकत जीवित नहीं कर सकती, भाजपा की कांग्रेस को यह चुनौती है। उन्होंने कहा कि धारा 370 देश पर अभिशाप था जो नेहरू जी ने लाया था। जिनको नरेंद्र मोदी से प्यार है उनको एनडीए गठबंधन से भी प्यार है। हर पार्टी को अधिकार है चुनाव लड़ने का। जिसका जो पार्टी का झंडा है, एजेंडा है अपना-अपना लीजिए। हम एनडीए अपने झंडे, अपने निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं।