रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ‘मैं चुनाव प्रचार के लिए झंझारपुर गया था। यात्रा के दौरान जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था, उसका रोटर ब्लेड मेरे हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद हल्का क्षतिग्रस्त हो गया था। मैं बिल्कुल ठीक हूं।’
इसके साथ ही मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि ‘केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने संबंधी खबरें सही नहीं है। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।’
प्रसाद के कार्यालय ने बताया कि मंत्री को लाने वाले हेलीकॉप्टर के पंख हवाईअड्डे पर उस समय क्षतिग्रस्त हुए, जब गणमान्य लोग उससे उतर चुके थे और वहां से जा चुके थे।गौरतलब है कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं, जिसमें पहला चरण 28 अक्तूबर, दूसरा तीन नवंबर और तीसरा सात नवंबर को है। पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रसाद मधुबनी गए हुए थे।