The last date for online registration for the IGNOU July session has been extended, now students can register till October 25. | जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • The Last Date For Online Registration For The IGNOU July Session Has Been Extended, Now Students Can Register Till October 25.

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स इस सेशन के लिए 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय स्टूडेंट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

  • फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर
  • ऐज प्रूफ, बर्थ सर्टिफिकेट और 10वीं क्लास एडमिट कार्ड
  • एकेडमिक सर्टिफिकेट
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट

पहले 15 अक्टूबर थी लास्ट डेट

इससे पहले इग्नू ने जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर तय की थी। वहीं, यूनिवर्सिटी ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए इग्नू परीक्षा फॉर्म 10 नवंबर तक भर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इग्नू ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग मोड के जरिए IGNOU सभी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, PG सर्टिफिकेट और एप्रिशियेशन/अवेयरनेस लेवल के प्रोग्राम ऑफर करता है।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • इसके बाद प्रॉस्पेक्टस पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन विंडो पर लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें।
  • इसके बाद जुलाई सेशन के लिए फीस जमा करें।
  • अब प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Power consumption grows 11.45% in first half of October

Sun Oct 18 , 2020
NEW DELHI: India’s power consumption grew 11.45 per cent to 55.37 billion units (BU) in the first half of October this year, mainly driven by buoyancy in industrial and commercial activities, as per government data. Power consumption in the country was recorded at 49.67 BU during October 1-15 last year, […]

You May Like