Volkswagen Polo, Vento Special Edition variants launched, Know Features Price And Specifications | फॉक्सवैगन ने लॉन्च किए स्पोर्टी लुक और एडवांस्ड फीचर्स से लैस पोलो और वेंटो के रेड एंड व्हाइट एडिशन मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Volkswagen Polo, Vento Special Edition Variants Launched, Know Features Price And Specifications

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पोलो रेड एंड व्हाइट स्पेशल एडिशन की कीमत हाईलाइन प्लस AT वैरिएंट के बराबर ही है, यानी 9.20 लाख रुपए।
  • स्पेशल एडिशन वेंटो की कीमत 11.49 लाख रु. रखी है, जो कि हाईलाइन AT ट्रिम से लगभग 70,000 रुपए सस्ता है

फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो का रेड एंड व्हाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए लॉन्च किए गए इन दो नए मॉडल्स से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। 9.20 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन हैचबैक पोलो हाईलाइन प्लस AT ट्रिम पर बेस्ड है जबकि लिमिटेड एडिशन वेंटो मिड-साइड सेडान हाईलाइन AT ट्रिम पर बेस्ड है जिसकी कीमत 11.49 लाख रुपए है। (सभी कीमतें, दिल्ली एक्स-शोरूम)

1. फॉक्सवैगन पोलो रेड एंड व्हाइट स्पेशल एडिशन फीचर्स और इंजन डिटेल्स

  • नया पोलो वैरिएंट कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड और फ्लैश रेड कलर स्कीम में उपलब्ध है। कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड कलर वैरिएंट में ब्लैक-आउट रूफ, स्पॉइलर और विंग मिरर मिलते हैं, जबकि फ्लैश रेड में इन एलीमेंट्स को व्हाइट कलर में पेंट किया गया है। इसके अलावा, फ्रंट फेंडर्स पर ‘Red&White’ बैजिंग और दरवाजों पर डिकल्स पैकेज को बेहतरीन लुक देते हैं।
  • पोलो हाईलाइन प्लस एटी पर बेस्ड लिमिटेड-एडिशन वैरिएंट हैचबैक में एक समान ही ड्राइवट्रेन और फीचर लिस्ट देखने को मिलेंगी। इसमें 110 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो इसमें 16 इंच अलॉय व्हील्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेसिंग वाइपर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर, फॉग लैंप, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, ESC और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • पोलो रेड एंड व्हाइट स्पेशल एडिशन की कीमत हाईलाइन प्लस AT वैरिएंट के बराबर ही है। हालांकि, इसकी कीमत पोलो GT TSI AT से 47,000 रुपए से कम है।

फॉक्सवैगन पोलो प्राइस लिस्ट (16 अक्टूबर 2020 के अनुसार)

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, भारत)
1.0 MPI ट्रेंडलाइन 5.88 लाख रु.
1.0 MPI कंफर्टलाइन प्लस 6.82 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस 8.09 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT 9.20 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT (रेड एंड व्हाइट एडिशन) 9.20 लाख रु.
GT TSI AT 9.67 लाख रु.

2. फॉक्सवैगन वेंटो रेड एंड व्हाइट स्पेशल एडिशन फीचर्स और इंजन डिटेल्स

  • वेंटो रेड और व्हाइट स्पेशल एडिशन, पोलो की तरह ही स्टाइल एलीमेंटस को प्रदर्शित करता है। हालांकि, इसमें फ्लैश रेड कलर ऑप्शन नहीं मिलेगा।
  • इसमें भी फॉक्सवैगन का नया 110 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • हालांकि, मिड-साइज सेडान का लिमिटेड वैरिएंट सेकंड-टॉप वेंटो हाईलाइन AT ट्रिम पर बेस्ड है, और इसके परिणामस्वरूप इसमें टॉप-स्पेक वैरिएंट के कुछ फीचर्स जैसे एलईडी हेडलैंप, DRLs, 16-इंच अलॉय व्हील्स, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग कैमरा और साइड एयरबैग्स नहीं मिलते।
  • फिर भी, इसमें 15 इंच अलॉय व्हील्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग के साथ रियर-व्यू मिरर, फॉग लैंप, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • कंपनी ने स्पेशल एडिशन वेंटो की कीमत 11.49 लाख रुपए रखी है, जो कि हाईलाइन एटी ट्रिम की कीमत से लगभग 70,000 रुपए कम है।

फॉक्सवैगन वेंटो प्राइस लिस्ट (16 अक्टूबर 2020 के अनुसार)

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, भारत)
1.0 TSI ट्रेंडलाइन 8.94 लाख रु.
1.0 TSI कंफर्टलाइन प्लस 10.00 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन 10.00 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस 12.08 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT (रेड एंड व्हाइट एडिशन) 11.49 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT 12.19 लाख रु.
GT TSI AT 13.40 लाख रु.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan Imran Khan Army News, Opposition Punjab Gurjanwala Rally Update | बिलावल भुट्टो ने कहा- इमरान ने ही विपक्ष को फौज का नाम लेने के लिए मजबूर किया; पीएम बोले- नवाज मुल्क को तबाह करना चाहते हैं

Sun Oct 18 , 2020
कराची5 मिनट पहले फोटो शुक्रवार को गुजरांवाला में हुई रैली की है। इसमें विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। यहां बिलावल और नवाज की बेटी मरियम ने भी भाषण दिए थे। गुजरांवाला में शुक्रवार को विपक्ष की रैली हुई थी, इसमें नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ पर आरोप […]