After three days, rain again in many areas; Malkajgiri rains more than 15 cm of water in 13 and a half hours, flood in Hyderabad due to lake overflow | मलकाजगिरी में साढ़े 13 घंटे में 15 सेमी से ज्यादा पानी बरसा, हैदराबाद में झील ओवरफ्लो होने से बाढ़, अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

  • Hindi News
  • National
  • After Three Days, Rain Again In Many Areas; Malkajgiri Rains More Than 15 Cm Of Water In 13 And A Half Hours, Flood In Hyderabad Due To Lake Overflow

हैदराबाद34 मिनट पहले

हैदराबाद में फिर भारी बारिश हुई। शनिवार शाम 6 बजे शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। 17 अक्टूबर की रात हुई बारिश के बाद जो स्थिति बनी थी, एक बार फिर से शहर में वही हालात पैदा हो गए। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। ट्रैफिक जाम हो गया। कार पानी में बहती नजर आई। हाइवे पर गाड़ियां ठहर गई। शहर के बालानगर इलाके की झील ओवरफ्लो हो गई। आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया।

हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा, “हल्की से सामान्य बारिश या गरज के साथ छींटे शहर के कई भागों में पड़ने की आशंका है। शहर में एक या दो जगह पर भारी बारिश की आशंका है।” विभाग ने यलो अलर्ट यानी सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने तेलंगाना के अन्य हिस्सों के अलावा दूरदराज इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। सोमवार और मंगलवार को यहां भारी बारिश हो सकती है।

मेडचल मलकजगिरी के सिंगापुर टाउनशिप और उप्पल के पास बंडलगुडा में 15 सेमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके साथ ही नामपल्ली, अबिदस, कोठी, बशीरबाग, खैरताबाद, गोशमहल और विजयनगर कॉलोनी में सड़कों पर पानी भर गया। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) के डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (डीआरएफ) पानी निकालने में जुटी हुई है।

मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम

हैदराबाद-वारंगल, हैदराबाद- विजयवाड़ा मुख्य सड़क पानी में डूब गई, जिससे दोनों सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया। चत्रिनाका इलाके में बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां बह गईं। फलकनुमा रेलवे ब्रिज पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। इसके बाद पुल पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई। गगनपहाड़ इलाके में एक तालाब को पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के घरों में घुस गया। इन इलाकों में राहत टीम लोगों को उनके घरों से बाहर निकलने में मदद कर रही है।

राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 5 हजार करोड़ का नुकसान

राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर को कहा था कि भारी बारिश से अब तक 50 लोगों की जान गई है। राज्य सरकार को बाढ़ और बारिश से करीब 5 हजार करोड़ रु. का नुकसान हुआ है। राज्य सरकार बारिश प्रभावित इलाकों में राहत कार्य कर रही है। वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश से रविवार को राहत मिलने की उम्मीद है। रविवार को कुछ इलाकों में एक या दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

शनिवार रात हुई भारी बारिश के बाद हैदराबाद की पानी से भरी एक सड़क से गुजरती गाड़ियां।

शनिवार रात हुई भारी बारिश के बाद हैदराबाद की पानी से भरी एक सड़क से गुजरती गाड़ियां।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Preparation for MLC Election in Bihar underway with Bihar Assembly Election 2020 | 22 अक्टूबर के चुनाव के लिए उम्मीदवार लगा रहे हैं पूरा दमखम, विधानसभा मतगणना के बाद होगी विधान परिषद की मतगणना

Sun Oct 18 , 2020
Hindi News Local Bihar Preparation For MLC Election In Bihar Underway With Bihar Assembly Election 2020 पटनाएक घंटा पहलेलेखक: बृजम पांडेय कॉपी लिंक विधान सभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव की मतगणना 12 नवम्बर को होगी। 4 शिक्षक निर्वाचन और 4 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होना […]

You May Like