India’s right to reply at 45th Session of Human Rights Council: terrible situation of ethnic and religious minorities in Pakistan | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाया, मोदी-आरएसएस का जिक्र किया; भारत का बायकॉट, कहा- इमरान झूठ फैला रहे हैं

  • Hindi News
  • International
  • India’s Right To Reply At 45th Session Of Human Rights Council: Terrible Situation Of Ethnic And Religious Minorities In Pakistan

न्यूयॉर्क25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार देर रात यूएन जनरल असेंबली में भाषण दिया।

  • इमरान खान ने अपनी स्पीच में झूठे आरोप लगाए कि भारत की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जाता है
  • भारत ने कहा- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान कूटनीतिक तौर पर बेहद निचले स्तर का था

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं वर्षगांठ के दौरान फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय सेना पर कई आरोप भी लगाए। भारत ने इस स्पीच का बायकॉट किया। यूएन के असेंबली हॉल में उस वक्त मौजूद भारतीय विदेश सेवा के 2010 बैच के मिजितो विनितो उठकर बाहर चले गए।

इमरान के आरोपों पर भारत का जवाब
यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की 75वीं महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान कूटनीतिक तौर पर बेहद निचले स्तर का था। उन्होंने झूठे आरोप लगाए और व्यक्तिगत हमले किए। पाकिस्तान अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे जुल्म और सीमा पार से आतंक फैलाने की कोशिशों को ढंकने की कोशिश कर रहा है। राइट ऑफ रिप्लाई में इसका सही जवाब दिया जाएगा।

इमरान ने गुजरात दंगे और बाबरी मस्जिद का भी जिक्र किया
इमरान खान ने अपनी स्पीच कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) गांधी और नेहरू के सेक्युलर मूल्यों को पीछे छोड़ रहे हैं। वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में जुटे हैं। इनका मानना है कि भारत केवल हिंदुओं के लिए है। आरएसएस ने 1992 में बाबरी मस्जिद ढहा दी।’’

उन्होंने गुजरात दंगे का भी जिक्र किया। कहा कि 2002 के दंगे में मुस्लिमों की हत्या की गईं। कोरोनावायरस फैलाने के लिए भी मुस्लिमों को टारगेट किया गया। साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत ने गैरकानूनी तरीके से विशेष राज्य का दर्जा छीना।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोगों को फेक एनकाउंटर में मारा जा रहा है। पिछले साल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। कई कश्मीरियों को मारा गया, पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया। इंटरनेशनल कम्युनिटी को इसकी जांच करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर में डेमोग्राफिक चेंज कर रही है। जेनेवा कन्वेंशन के मुताबिक, ऐसा करना वॉर क्राइम है।

इंडियन आर्मी पर झूठे आरोप

इमरान ने इंडियन आर्मी पर भी झूठे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जाता है। इससे सीमा पर तनाव पैदा किया जा रहा। सेना निर्दोष लोगों को मार रही है।

भारत ने कहा- पाकिस्तान आतंक का एपिसेंटर है
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 45वें सेशन में भारत के स्थाई मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी सेंथिल कुमार ने पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों की बदतर स्थिति के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, ‘दूसरों को उपदेश देने से पहले पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि आतंकवाद मानवाधिकार उल्लंघन का सबसे बदतर तरीका है। यह मानवता के खिलाफ अपराध है। दुनिया को मानवाधिकार पर ऐसे देश से सीख लेने की जरूरत नहीं है, जो आतंक का एपिसेंटर और नर्सरी के तौर पर जाना जाता है।’

ये भी पढ़ें…

यूएन में गुहार:पीओके के एक्टीविस्ट सज्जाद ने कहा- पाकिस्तान हमारे साथ जानवरों जैसा बर्ताव बंद करे, अपनी जमीन पर देशद्रोही जैसा सलूक किया जा रहा है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar is in the fray with the resolve of development and public service: Bihar Agriculture Minister, Patna News in Hindi

Sat Sep 26 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 4:08 PM पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का बिहार सत्तापक्ष ने स्वागत किया है। भाजपा के नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक […]

You May Like