CSK vs RR Head To Head Record – Predicted Playing DREAM11 – IPL Match Preview Update | Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals IPL Latest News | पॉइंट्स टेबल में सुपर किंग्स और रॉयल्स की स्थिति करो या मरो जैसी, हारने वाली टीम का प्ले-ऑफ में पहुंचना मुश्किल होगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • CSK Vs RR Head To Head Record Predicted Playing DREAM11 IPL Match Preview Update | Chennai Super Kings Vs Rajasthan Royals IPL Latest News

अबु धाबी30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल के 13वें सीजन का 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल देखें, तो दोनों टीमें 9 में से 3-3 मैच जीतकर एक जैसी स्थिति में हैं। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। हारने वाली टीम के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को शारजाह में 16 रन से हराया था। सीजन के चौथे मैच में रॉयल्स ने 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई 200 रन ही बना सकी थी।

डु प्लेसिस और वॉटसन चेन्नई के टॉप स्कोरर
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने बनाए हैं। डु प्लेसिस ने अब तक 365 और वॉटसन ने 277 रन बनाए हैं। इनके बाद अंबाती रायडू 237 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

राजस्थान के लिए सैमसन और तेवतिया टॉप स्कोरर
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने अब तक सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं। इसके बाद राहुल तेवतिया का नंबर आता है। तेवतिया ने सीजन में अब तक 222 रन बनाए हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ 220 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

करन और शार्दूल चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज
चेन्नई के लिए सीजन में सैम करन और शार्दूल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। करन ने ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। वहीं, शार्दूल ने अब तक 9 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने सीजन में 8 विकेट लिए हैं।

राहुल तेवतिया राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स को कई मैच अपने दम पर जिताने वाले राहुल तेवतिया ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए हैं। इसके बाद कार्तिक त्यागी का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 5 विकेट लिए हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान एमएस धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, राजस्थान एक बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार ( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।

सीएसके का आईपीएल में 59.82% सक्सेस रेट
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 156 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 76 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 174 में से 103 मैच जीते और 70 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.32% और सीएसके का सबसे ज्यादा 59.82% रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Clarification on pvt sector LTA plan soon: Anurag Thakur

Mon Oct 19 , 2020
Junior minister for finance Anurag Singh Thakur has been in the thick of action, working closely with his boss Nirmala Sitharaman, on steps to revive the economy. In an interview, he tells TOI that the government is open to more steps and clarifications on LTA benefits for private sector employees […]

You May Like