khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 8:32 PM
सासाराम । बिहार रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, तुतही नदी के किनारे बनाए गए तालाब में डूबने से शुक्रवार को एक साथ चार बच्चों की मौत हो गई।
तरैया
गांव के कई बच्चे शाम को गांव के ही समीप तुतही नदी के पास बनाए गए तालाब
की ओर घुमने निकले थे। सभी बच्चे तालाब की मेढ़ पर चहलकदमी कर रहे थे, तभी
एक बच्चा तालाब की पानी में गिर गया। एक बच्चे को बचाने के लिए तीन अन्य
बच्चे भी तालाब में उतर गए और सभी की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
तिलौथु
के प्रखंड विकास पदाधिकारी ए़ आऱ रहमान ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू
गोस्वामी का पुत्र अनमोल कुमार (10) व रोहित कुमार (12) वर्ष, अभय
गोस्वामी का पुत्र राजकुमार (11) तथा राजदेव गोस्वामी के पुत्र गोलू कुमार
(11) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को तालाब से बाहर
निकाल लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-4 children die due to drowning in a pond in Bihar