CSIR-UGC NET 2020| NTA re-opens corrections window for changes in exam city, candidates can change exam city from 19 to 20 October | NTA ने एग्जाम सिटी में बदलाव के लिए री-ओपन की करेक्शन विंडो, 19 से 20 अक्टूबर तक परीक्षा शहर में बदलाव कर सकते हैं कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • CSIR UGC NET 2020| NTA Re opens Corrections Window For Changes In Exam City, Candidates Can Change Exam City From 19 To 20 October

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाईंट CSIR-UGC नेट जून 2020 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को अपनी एग्जाम सिटी में बदलाव का एक और मौका दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अगर अपने पहले चुने परीक्षा शहर में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो वे NTA के बनाए गए परीक्षा पोर्टल, csirnet.nta.nic.in के जरिए अपनी एग्जाम सिटी में बदलाव कर सकते हैं। इस बारे में एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी बताया कि, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उम्मीदवारों होने वाली दिक्कतों को देखते हुए एप्लीकेशन विंडों को फिर से ओपेन किया जा रहा है। कैंडिडेट्स 19 से 20 अक्टूबर (रात 11.50 बजे तक) अपनी एग्जाम सिटी में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं।

19, 21 और 26 नवंबर को होगी परीक्षा

इससे पहले NTA ने 16 अक्टूबर को ही CSIR-UGC नेट जून 2020 परीक्षा के लिए संशोधित शेट्यूल जारी किया था। एजेंसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसे परीक्षा पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा। एडमिट कार्ड के जरिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का तारीख और समय की जानकारी मिलेगी।

ऐसे करें परीक्षा शहर में परिवर्तन के लिए आवेदन

  • सबसे परीक्षा पोर्टल csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब एप्लीकेशन विंडों में परीक्षा शहर में बदलाव करते हुए सबमिट करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट ले सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Alibaba to buy 51% stake in hypermarket chain Sun Art, to invest 26 thousand crore rupees | हाइपरमार्केट चेन सन आर्ट की 51% हिस्सेदारी खरीदेगी अलीबाबा, 26 हजार करोड़ रुपए का करेगी निवेश

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News Business Alibaba To Buy 51% Stake In Hypermarket Chain Sun Art, To Invest 26 Thousand Crore Rupees नई दिल्ली21 मिनट पहले कॉपी लिंक अलीबाबा चीन में फ्रेशिप्पो नाम से सुपरमार्केट चेन का संचालन करती है। इससे अलीबाबा की ऑनलाइन डिलिवरी सेवा दोगुनी हो गई है। इस निवेश के […]

You May Like