Yuvraj asked- did the match between Punjab vs Mumbai better or 2019 World Cup final; Raina said – three super overs a day, what could be more exciting | युवराज ने पूछा- पंजाब Vs मुंबई के बीच मैच बेहतर रहा या 2019 वर्ल्ड कप  फाइनल; रैना बोले- एक दिन में तीन सुपर ओवर, इससे ज्यादा रोमांचक क्या हो सकता है

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Yuvraj Asked Did The Match Between Punjab Vs Mumbai Better Or 2019 World Cup Final; Raina Said Three Super Overs A Day, What Could Be More Exciting

अबु धाबीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को डबल हैडर के खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को डबल सुपर ओवर में हराया। जीत के हीरो क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल रहे।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार दो सुपर ओवर में जाकर किसी मैच का निर्णय हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में चला गया। पहले सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह की बेहतर गेंदबाजी के कारण पंजाब किंग्स इलेवन ने 5 रन ही बनाए। वहीं जवाब में मुंबई इंडियंस भी 5 रन ही बना पाई। उसके बाद मैच में दूसरा सुपर ओवर हुआ। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में हासिल किया। पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सुपर ओवर डाला। पंजाब की ओर से सुपर ओवर में क्रिस गेल ने पहले ही गेंद पर सिक्स लगाया। जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने दो चौके लगाकर जीत दिलाई।

डबल सुपर ओवर के बाद पूर्व क्रिकेटर युवराज वे ट्वीट कर पूछा की पंजाब Vs मुंबई के बीच मैच बेहतर रहा या 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल बेहतर रहा था। उन्होंने कहा- अदभुत मैच था। दोनों टीमों ने बेहतर प्रयास किया, तो जसप्रीत बुमराह ने बेहतर गेंदबाजी की। तो वहीं बॉस क्रिस गेल ने बेहतर बल्लेबाजी की।

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर कहा- एक दिन में तीन सुपर ओवर। रोमांचक रहा। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा ट्वीट कर कहा कि सुपर ओवर में यॉर्कर करना आसान नहीं। लेकिन उससे कहीं खेलना भी मुश्किल है। बुमराह और शमी के यॉर्कर का मिलान हुआ।

केएल राहुल ने ट्वीट किया- यह रात हमेशा याद रहेगी।

इंडिया टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट कर कहा- यह सुपर- सुपर- सुपर संडे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After the release of the second cut-off list, Delhi University begins the admission process from today, October 19 the admission process will continue till 21 ocotber | दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद आज से शुरू एडमिशन, 19 से 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी एडमिशन प्रोसेस

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News Career After The Release Of The Second Cut off List, Delhi University Begins The Admission Process From Today, October 19 The Admission Process Will Continue Till 21 Ocotber एक घंटा पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी की जारी दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत सोमवार से डीयू में एडमिशन के […]

You May Like