UPSC has released the Civil Services Examination 2019 candidates’ marks , All India Topper Pradeep Singh got 1072 marks out of 2025, check the marks at upsc.gov.in | UPSC ने जारी किए सिविल सेवा परीक्षा 2019 में शामिल हुए कैंडिडेट्स के मार्क्स, ऑल इंडिया टॉपर प्रदीप सिंह को मिले 2025 में से 1072 नंबर

  • Hindi News
  • Career
  • UPSC Has Released The Civil Services Examination 2019 Candidates’ Marks , All India Topper Pradeep Singh Got 1072 Marks Out Of 2025, Check The Marks At Upsc.gov.in

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 में शामिल हुए कैंडिडेट्स के मार्क्स अपलोड कर दिए हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 2019 में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। इससे पहले आयोग ने कैंडिडेट्स की मार्कशीट भी जारी की थी, जिसके बाद अब सार्वजनिक रूप से सभी के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट इस साल 4 अगस्त को जारी किया गया था।

829 कैंडिडेट्स को मिली सफलता

आयोग ने पहले 7 सितंबर को उम्मीदवारों के अंक जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोर्ट में लंबित कुछ मामलों के कारण इसमें देरी हुई। आयोग ने 2 जून को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए करीब सात लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 829 अभ्यर्थियों ने UPSC सिविल सेवा 2019 की परीक्षा में सफलता पाई।

प्रदीप सिंह को मिले 2025 में से 1072 मार्क्स

UPSC 2019 में टॉप करने वाले प्रदीप सिंह ने परीक्षा में 2025 में से 1072 मार्क्स (52.9%) हासिल किए। उन्होंने लिखित परीक्षा में 1750 में से 914 और पर्सनेलिटी टेस्ट में 275 में से 158 अंक हासिल किए। वहीं, दूसरे टॉपर जतिन किशोर ने लिखित परीक्षा में 878 और इंटरव्यू में 185 अंक पाए। उन्होंने 2025 में से 1063 स्कोर किया, जो कि 52.49% है। वहीं, महिला उम्मीदवारों में अव्वल और AIR-3 पाने वाली प्रतिभा वर्मा के लिखित में 869 और इंटरव्यू में 193 स्कोर कर कुल 1062 अंक यानी 52.44% प्राप्त किए।

मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UPSC सिविल सर्विसेज 2019 मार्कशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलने पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
  • लॉगिन करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।
  • अब मार्कशीट चेक कर इसे डाउनलोड करें।

मार्क्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chinese hackers caught running massive malware campaign in guise of McAfee antivirus software: Google

Mon Oct 19 , 2020
The Chinese group that Google is referring to as APT 31 (short for Advanced Persistent Threat) used email links from where users would download malware. Google has unearthed a massive malware campaign allegedly run by hackers linked to the Chinese government. In a blog post, Google has shared the modus […]

You May Like