- Hindi News
- Career
- ICAI CA 2021| ICAI Released The Exam Schedule For May Examinations, Registration Begins From 31 March For Examination To Be Held From May 21
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ICAI ने ऑफिशियल पोर्टल पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 और 22 मई से शुरू होंगी। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
31 मार्च से जारी होगी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org के जरिए 31 मार्च से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 13 अप्रैल तक जारी रहेगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। वहीं, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ICAI ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
चेक करें पूरा शेड्यूल
कोर्स | डेट |
इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स एग्जाम- ओल्ड स्कीम |
ग्रुप 1- 22 मई, 24 मई, 27 मई और 29 मई ग्रुप 2- 31 मई, 2 जून और 4 जून 2021 |
इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा- नई स्कीम |
ग्रुप 1- 22 मई, 24 मई, 27 मई और 29 मई 2021 ग्रुप 2- 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून |
फाइनल कोर्स परीक्षा (पुरानी और नई स्कीम) | ग्रुप 1- 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई |
यह भी पढ़ें-