France Paris Protest, Samuel Paty Beheading Latest Update; Demonstrator At Rally In Honour Of Murdered Teacher | पैगम्बर का कार्टून दिखाने की वजह से मारे गए टीचर के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, प्रधानमंत्री ज्यां कांस्ते ने कहा- हम डरे नहीं है

  • Hindi News
  • International
  • France Paris Protest, Samuel Paty Beheading Latest Update; Demonstrator At Rally In Honour Of Murdered Teacher

पेरिस16 घंटे पहले

पेरिस में सोमवार को एक इस्लामी आतंकी के हमले में मारे गए टीचर सैम्युअल पैटी के समर्थन में प्रदर्शन करते लोग।

  • टीचर सैम्युअल पैटी को 16 अक्टूबर को एक हमलावर ने पैगम्बर का कार्टून दिखाने की वजह से गला रेतकर हत्या कर दी थी
  • फ्रांस में किसी टीचर पर कट्टरवादी हमले की यह पहली घटना थी, इससे पहले 2015 में शार्ली एब्दो मैगजीन के ऑफिस पर ऐसा हमला हुआ था

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हजारों लोगों ने बच्चों को पैगम्बर का कार्टून दिखाकर पढ़ाने की वजह से मारे गए टीचर सैम्युअल पैटी के समर्थन में सड़कों पर उतरे। लोग कट्टर इस्लामी सोच के खिलाफ नारेबाजी करते आए। प्रदर्शन में फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने भी हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तुमने हमें डराया नही है। हम घबराए नहीं हैं। तुम हमें बांट नहीं सकते। हम फ्रांस हैं।’’

कास्ते के साथ इस प्रदर्शन में एजूकेशन मिनिस्टर जीन-मिशेल ब्लैंकर, पेरिस की मेयर एन्ने हिडाल्गा शामिल हुई। जूनियर इंटीरियर मिनिस्टर मार्लिन शिएप्पा ने कहा कि हम देश के टीचर्स, सेक्युलरिज्म और अभिव्यक्ति के आजादी का समर्थन करने यहां पहुंचे हैं।

तीन दिन पहले टीचर की गला रेतकर हत्या हुई थी

फ्रांस में शुक्रवार शाम एक हमलावर ने हिस्ट्री टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने हमलावर को घेर लिया। उससे सरेंडर करने को कहा गया। जब उसने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस ने उसे गोली मार दी। हमलावर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टीचर पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले क्लास में इस्लाम से जुड़ी कोई फोटो दिखाई थी। बताया जाता है कि हमलावर इसी बात से नाराज था।

टीचर की हत्या मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार

अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इन लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘टीचर की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वो फ्रीडम ऑफ स्पीच यानी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल कर रहा था। वो इस्लामिक कट्टरता की शिकार हुए। मैक्रों ने घटनास्थल का दौरा भी किया था।’’

फ्रांस में किसी टीचर पर कट्टरवादी हमले की पहली घटना

फ्रांस में सैम्युअल पैटी की हत्या किसी टीचर पर कट्टरवादी हमले की पहली घटना है। इससे पहले फ्रांस की इस मैगजीन शार्ली एब्दो के ऑफिस पर हमला हुआ था। मैगजीन ने पैगंबर मुहम्मद और इस्लाम से जुड़े कार्टून छापे थे। अलकायदा की यमन ब्रांच ने हमले की जिम्मेदारी थी। इस हमले में फ्रांस के मशहूर कार्टूनिस्टों समेत 12 लोगों की जान गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Youth, Who Were Trafficking Victims And Former Child Laborers, Submitted A Demand Letter To Make Bal Mitra Bihar - बाल मित्र बिहार बनाने के लिए ट्रैफिकिंग के शिकार और पूर्व बाल मजदूर रहे युवाओं ने पेश किया मांगपत्र

Tue Oct 20 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Mon, 19 Oct 2020 12:12 PM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस […]

You May Like