- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl 2020
- After The 7th Defeat, Dhoni Said We Didn’t Really Play Better This Season; We Play In Front Of Millions Of People, So There’s Nothing To Hide
दुबई2 घंटे पहले
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्न्ई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। कप्तान धोनी ने 28 गेंद पर 28 रन बनाए।
- राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया
- चेन्नई ने 10 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं
आईपीएल 13 के एक मुकाबले में सोमवार रात राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की यह 10 मैचों में सातवीं हार है। वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। उसका प्लेऑफ पहुंचना अब बेहद मुश्किल नजर आता है। अपनी टीम की हार से महेंद्र सिंह धोनी निराश हैं। उन्होंने माना कि इस सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा।
माही बोले- हर वक्त फैसले सही साबित नहीं होते
मैच के बाद धोनी ने कहा- इस सीजन में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हम मुकाबले में नजर ही नहीं आ सके। हम टीम की परेशानियों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, आप जैसा सोचते हैं, हमेशा वैसे ही नतीजे नहीं मिलते। रिजल्ट्स कई बार प्रॉसेस पर निर्भर करते हैं और यह हमें पॉजिटिव थिंकिंग की तरफ ले जाते हैं।
खिलाड़ियों को नहीं हटा सकते
उन्होंने कहा- हम लाखों लोगों के सामने खेलते हैं। ऐसे में कुछ छिपाना मुमिकन नहीं है। अगर आप प्रॉसेस पर ध्यान देंगे तो रिजल्ट का दबाव नहीं आएगा। हम इसको सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। हम एक बार में ही टीम में ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते। क्योंकि, ये किसी को पता नहीं होता कि तीन या चार मैचों के बाद क्या होगा। धोनी ने संकेत दिए कि चेन्नई के जो चार मैच बचे हैं, उनमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, ताकि वे बिना दबाव में आए खुद को साबित कर सकें। बैटिंग लाइनअप में भी बदलाव की जरूरत है।