MS Dhoni 39th Birthday Photos Share by Sakshi with Jiva and Hardik Pandya Krunal Pandya wife Pankhuri News Updates | साक्षी ने धोनी के जन्मदिन की फोटो शेयर की, जीवा के साथ हार्दिक और कृणाल पंड्या भी नजर आए

  • Hindi News
  • MS Dhoni 39th Birthday Photos Share By Sakshi With Jiva And Hardik Pandya Krunal Pandya Wife Pankhuri News Updates

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को 39वां बर्थडे अपने फार्महाउस पर ही मनाया
  • पंड्या परिवार चार्टर प्लेन से धोनी का जन्मदिन मनाने रांची पहुंचे थे

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसी साल 7 जुलाई को 39 साल के हो गए हैं। उन्होंने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ ही रांची के अपने फॉर्म हाउस पर जन्मदिन मनाया था। इसकी एक फोटो उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

इस फोटो में हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल भी नजर आ रहे हैं। पंड्या परिवार चार्टर प्लेन से रांची पहुंचा था। इनके साथ धोनी की बेटी जीवा और क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी भी नजर आ रही हैं। साक्षी ने पोस्ट में लिखा- मिसिंग द हैप्पी स्क्वायड!

जन्मदिन पर भी साक्षी ने कुछ फोटो शेयर की थीं
साक्षी ने धोनी के जन्मदिन पर भी कई फोटो शेयर की थी। ज्यादातर तस्वीरों में धोनी अपने पालतू कुत्तों के साथ खेलने नजर आ रहे हैं। साक्षी ने लिखा था- ‘‘जीवन का एक साल और बढ़ गया। इसी के साथ आप थोड़े और स्वीट एंड स्मार्ट हो गए हैं। आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो स्वीट विशेज और गिफ्ट से ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं। आइए, आपकी जीवन के एक और साल का जश्न मनाते हैं।’

धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में खेला था
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट में 4876, 350 वनडे में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल के 190 मैच में 4432 रन हैं। धोनी एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या देश भर की यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्जाम लंबी प्रक्रिया की बजाए एमसीक्यू, ओपन चॉइस या फिर प्रोजेक्ट बेस्ड हो सकते हैं?

Wed Jul 22 , 2020
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ( UGC) से फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। पिछले सप्ताह दिल्ली यूनिवर्सिटी ( DU) ने फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं Open Book पैटर्न पर कराने का फैसला लिया है। इस फैसले के विरोध में दिल्ली हाईकोर्ट […]

You May Like