दुगली अंतर्गत वसुंधरा के रहवासियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

धमतरी। नगरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम दुगली अंतर्गत वसुंधरा के लोग आबादी भूमि पर पट्टे की मांग को लेकर मंगलवार 20 अक्टूबर से गौशाला मैदान में परिवार समेत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने सोमवार 19 अक्टूबर को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपकर चेतावनी दी थी कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि वसुंधरावासियों के पास भूमि नहीं होने के कारण शासन-प्रशासन से सन 1993-94 से धोबाकछार आबादी भूमि पर पट्टे की मांग करते हुए मांग करते करते अब तक लगभग 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस दौरान 2 बार जेल भी जाना पड़ा है। जिसमें एक प्रकरण से दोष मुक्त किया गया है और दूसरा प्रकरण लंबित है। 

दुगली बिरनपारों के भूमिहीन गरीब वसुंधरावासी धोबाकछार पर 1993 से जमीन में काबिज होकर मकान बनाकर रह रहे हैं। वहां पर खेती बाड़ी भी करते हैं। 20 मार्च 2017 को वन विभाग एवं ग्रामीणों ने बिना सूचना दिए झोपड़ी को नष्ट कर दिया था। वसुंधरावासियों का कहना है कि इतनी तकलीफ झेलने के बाद अब वे इस जमीन को नहीं छोड़ेंगे।

यह खबर भी पढ़े: निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के संपादन में अहम योगदान करता है एमसीएमसी : व्यय प्रेक्षक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 Super Over Rules Cricket Records News and Updates | एक गेंदबाज एक ही ओवर फेंक सकता है; पहले सुपर ओवर का नॉटआउट बल्लेबाज दूसरे में भी बैटिंग कर सकता है

Tue Oct 20 , 2020
16 घंटे पहले रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में आया था। पंंजाब के क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने मैच के दूसरे सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाई थी। रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मुकाबले का […]