तेंदुए की खाल के साथ एक तस्‍कर गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गर‍ियाबंद ज‍िले में पुल‍िस ने तेंदुए के खाल के साथ एक तस्‍कर को गिरफतार क‍िया है। इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने मैनपुर थाना टीम को 10 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है। मैनपुर थाना में बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि मैनपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति तेन्दुआ खाल बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा हैं जो जिडार से मैनपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर एएसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी रूपेश डण्डे को निर्देशित कर थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चन्द्राकर के साथ टीम गठित कर ग्राम जिडार की ओर रवाना किया गया। 

जहां ग्राम जिडार रोड नदीपारा पुलिया पर आरोपित नीले रंग का पुराना बैग रखे मिला, जिसमें खाल रखा हुआ था ।जिसे पुल‍िस ने घेराबन्दी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम किशन यादव जागी बिरदो थाना खल्लारी जिला धमतरी वर्तमान नाऊ मुड़ा थाना मैनपुर निवासी बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तेन्दुआ को जहर देकर मारना तथा उसकी खाल को टंगिया से छील कर नमक डालकर पेड़ में सुखाना बताया। जिसे जब्त कर आरोपी किशन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

यह खबर भी पढ़े: श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन, ‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में सबको साधा’

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में सियासी उठापटक: गहलोत खेमे के विधायक बसों से जाएंगे सरहद पर तनोट माता के द्वार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Vs Pakistan 1st Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates | बारिश के कारण खेल रुका; बाबर आजम ने करियर का 14वां अर्धशतक लगाया, पहली पारी में पाकिस्तान का स्कोर 121/2

Wed Aug 5 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs Pakistan 1st Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates एक घंटा पहले कॉपी लिंक पाकिस्तान के उपकप्तान बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल […]