Sambit Patra said in Gaya- The land of knowledge made Bihar a land of scandal, then do not let them return | संबित पात्रा ने गया में कहा- ज्ञान की धरती बिहार को उनलोगों ने बना दिया था घोटाले की धरती, फिर नहीं लौटने दीजिए उन्हें

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Sambit Patra Said In Gaya The Land Of Knowledge Made Bihar A Land Of Scandal, Then Do Not Let Them Return

गया28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गया में प्रेस कॉफ्रेस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

  • संबित बोले- बिहार के युवाओं बरगला रही है राजद व कांग्रेस
  • एनडीए सरकार में दी गई अबतक 10 लाख से अधिक नौकरियां

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गया और भागलपुर मेंं प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा बिहार में भाजपा अलायंस की सरकार बनेगी। राजद पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा विपक्षियों ने ज्ञान की धरती को घोटाले की धरती बना कर रखा है। जिसे भाजपा और जदयू दुरुस्त करने में जुटी है। विपक्षियों ने चुनाव में जमीन हड़पने की योजना वाले एजेंडे को तैयार किया है।

संबित पात्रा विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस बिहार के युवाओं बरगलाने का काम कर रहे हैं। यहां के युवा इस बार किसी झांसे में आने वाले नहीं हैं। मौजूदा सरकार ने जो चौतरफा विकास किया है। उससे लोग एनडीए की सरकार को आगे भी मौका देने का मन बना चुके हैं। विपक्ष के कांग्रेस बिहार के युवाओं को बरगलाने का काम कर रहा है। विपक्षी के पास कोई राजनीतिक जमीन नही हैं।

पात्रा ने लालू-राबड़ी राज में दी गई नौकरियों का डाटा पेश करते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक मात्र 95000 लोगों को नौकरी दी गई। वहीं भाजपा-जदयू की सरकार में अबतक 10 लाख से अधिक नौकरियां दी जा चुकी है। मौके पर मौजूद केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया।

संबित पात्रा ने कहा कि अभी तो नरेन्द्र मोदी का बिहार में आगमन भी नहीं हुआ है। अभी से ओपिनियन पोल दिखाया जा रहा है कि भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन रही है। जब प्रधानमंत्री यहां आएंगे। तो मंच से विकास के संबंध में आपसे बातचीत करेंगे तो 10-12 फीसदी का वोट शेयर में इजाफा होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Disney’s First Raya And The Last Dragon Trailer Reveals Her Adorable Sidekick

Wed Oct 21 , 2020
If this world had any justice, we’d all be getting ready to see Disney’s Raya and the Last Dragon when it was originally set to be released next month. We would have already seen the first trailer, and the hype would be getting serious. Unfortunately, circumstances gave determined that we’ll […]