Dileep Kumar Sikandar Of Bihar Has Planted Around 1 Lakh Saplings At Brahmyoni Hill In Gaya – बिहार के दिलीप कुमार का कमाल, गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर लगा डाले एक लाख से ज्यादा पौधे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया

Updated Sun, 27 Sep 2020 11:30 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार के गया में दिलीप कुमार सिकंदर के प्रकृति प्रेम को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। दरअसल दिलीप कुमार ने दावा किया है कि वह गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर एक लाख से अधिक पौधे अब तक लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे 1982 से इस पहाड़ पर पौधरोपण का काम करते आ रहे हैं।

दिलीप का कहना है कि उन्हें प्रकृति से बेहद लगाव है और वे आगे भी इस काम को करते रहेंगे। दिलीप कुमार ने कहा कि वे हर दिन यहां नए पौधे लगाने के लिए आते हैं।

उन्होंने अपने बचपन के बारे में बताया कि वे यहां पिकनिक के लिए आया करते थे। इसी दौरान एक दिन उन्होंने अपने पिता से पूछा कि पहाड़ी में पेड़ और पौधे क्यों नहीं हैं। फिर पिता ने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि पहले से ही पहाड़ पेड़ों के बिना हैं। तब, मैंने दृढ़ संकल्प लिया कि इस पहाड़ को हरा भरा कर दूंगा। 

 



बता दें कि इससे पहले गया में लौंगी भुइयां के संघर्ष की कहानी सामने आई थी, जिन्होंने पहाड़ पर अकेले ही तीन किलोमीटर लंबी नहर खोद डाली थीं, जिससे अब वहां के लोग अपने खेतों में सिंचाई करते हैं।

बिहार के गया में दिलीप कुमार सिकंदर के प्रकृति प्रेम को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। दरअसल दिलीप कुमार ने दावा किया है कि वह गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर एक लाख से अधिक पौधे अब तक लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे 1982 से इस पहाड़ पर पौधरोपण का काम करते आ रहे हैं।

दिलीप का कहना है कि उन्हें प्रकृति से बेहद लगाव है और वे आगे भी इस काम को करते रहेंगे। दिलीप कुमार ने कहा कि वे हर दिन यहां नए पौधे लगाने के लिए आते हैं।

उन्होंने अपने बचपन के बारे में बताया कि वे यहां पिकनिक के लिए आया करते थे। इसी दौरान एक दिन उन्होंने अपने पिता से पूछा कि पहाड़ी में पेड़ और पौधे क्यों नहीं हैं। फिर पिता ने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि पहले से ही पहाड़ पेड़ों के बिना हैं। तब, मैंने दृढ़ संकल्प लिया कि इस पहाड़ को हरा भरा कर दूंगा। 

 

बता दें कि इससे पहले गया में लौंगी भुइयां के संघर्ष की कहानी सामने आई थी, जिन्होंने पहाड़ पर अकेले ही तीन किलोमीटर लंबी नहर खोद डाली थीं, जिससे अब वहां के लोग अपने खेतों में सिंचाई करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ryan Reynolds Drops All The F-Bombs To Convince Parents To Drink His Gin While Homeschooling

Mon Sep 28 , 2020
While most of us know Ryan Reynolds from movies like Deadpool and Van Wilder, he is also a budding entrepreneur. Since 2018, he’s held a stake in Aviation American Gin, a brand based out of Portland, Oregon. In the past couple of years, he’s used the gin to do everything […]

You May Like