- मौजूदा हालात और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
- अब कैंडिडेट्स को नवंबर में आवेदन करते समय दोबारा नहीं देनी होगी फीस
दैनिक भास्कर
Jul 14, 2020, 12:06 PM IST
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई 2020 की परीक्षा रद्द कर उसे नवंबर 2020 के साथ विलय करने का फैसला लिया है। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी। ICAI ने ए एम खानविलकर और संजीव खन्ना की बेंच को बताया कि मौजूदा हालात और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला उनके हित में लिया गया है। इससे पहले बोर्ड ने 3 जुलाई को इस बारे में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी थी।
कोर्ट से मांगा था समय
मई की परीक्षा रद्द होने के बाद अब विद्यार्थियों को नवंबर के परीक्षा के लिए बस आवेदन करना होगा। इसकी फीस मई की परीक्षा की फीस के साथ एडजस्ट हो जाएगी। इससे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने परीक्षा को लेकर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामले के मद्देनजर सीए परीक्षाओं को आयोजित करने में कठिनाइयां हो सकती हैं। ऐसे में स्थिति के आकलन के लिए इंस्टीट्यूट ने कोर्ट और समय मांगा था।
3 जुलाई को जारी किया था नोटिफिकेशन
इस बारे में ICAI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब सीए मई 2020 के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन कर चुके हैं, उनको नवंबर में आवेदन करते समय ग्रुप और परीक्षा केंद्र बदलने की छूट मिलेगी। साथ ही कैंडिडेट्स को नवंबर में आवेदन करते समय दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इससे पहले ICAI ने कहा था कि अगर एक भी विद्यार्थी 29 जुलाई को होने वाली परीक्षा देना चाहे तो संस्थान परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है।
IMPORTANT ANNOUNCEMENT FOR MAY 2020 EXAMINATIONS
For more details please visithttps://t.co/y9gAcm7L1o
For any queries pls email at [email protected]@atulguptagst@JambusariaNiharpic.twitter.com/EcFr01CNUO— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) July 3, 2020