- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- Examination Will Start From Tomorrow, Exam Will Be Done In 6 Shifts Till 18 March; There Will Be 1580 Students In Every Shift
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो
जेईई मेन मार्च सेशन का आयाेजन 16 मार्च से होगा। यह परीक्षा 18 मार्च तक 6 शिफ्टों में हाेगी। मार्च अटेंप्ट के दौरान बी-आर्क तथा बी-डिजाइन परीक्षा नहीं होगी। वहीं, इसी महीने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जारी हैं।
ऐसे में 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए मार्च सेशन पर फोकस करना आसान नहीं होगा। इसलिए हो सकता है कि कई स्टूडेंट्स मार्च सेशन की परीक्षा में सम्मिलित न हों। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 12वीं के स्टूडेंट्स काे मार्च सेशन में शामिल होना चाहिए।
क्योंकि इस अटेंप्ट में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस यदि प्रभावित भी होती है तो उसका ओवरऑल रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मेन परीक्षा में एडवांस्ड की तरह इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ क्लियर करना आवश्यक नहीं है। यदि किसी विषय का पेपर टफ लगता है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है।
काेटा में पांच सेंटर, हर शिफ्ट में 1580 स्टूडेंट्स
काेटा में 5 सेंटर हैं। इनमें प्रत्येक शिफ्ट में 1580 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। सभी शिफ्ट मिलाकर सभी सेंटर पर कुल 9461 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।
- 1580 स्टूडेंट्स होंगे हर शिफ्ट में
- 9461 स्टूडेंट्स 5 सेंटर पर देंगे परीक्षा