Virat became the second batsman to hit 500 fours in the IPL; Dhawan the only batsman who has more than 500 boundaries | विराट ने 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने; धवन टॉप पर

अबु धाबी20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ दो चौके लगाकर 500 बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 187 मैचों में 38.77की औसत से 5777 रन बनाए हैं।

कोहली ने आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन ही इकलौते बल्लेबाज हैं, जाे 500 बाउंड्री लगा चुके हैं। धवन ने 169 मैचों में 35.02 की औसत से 5044 रन बनाए हैं। जिसमें 575 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। विराट के बाद सुरेश रैना ने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 5368 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने 154 मैचों में 491 चौके लगाए हैं।

कोहली ने 187 मैचों में 38.77की औसत से 5777 रन बनाए हैं। जिसमें 500 चौके और 199 छक्के शामिल हैं। कोहली ने अब तक खेले 10 मैचों में 365 रन बनाए हैं। जिसमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। जबकि बुधवार रात को केकेआर के खिलाफ 18 रन की पारी में 2 चौके लगाए हैं। उन्होंने अब तक 38 फिफ्टी लगा चुके हैं।

केकेआर और बेंगलुरु मैच के दौरान तीन रिकॉर्ड बने

विराट ने जहां 500 बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो मेडन कर आईपीएल का नया कीर्तिमान बनाया है। वह आईपीएल में 2 मेडन करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच में बेंगलुरु के बॉलर्स ने कुल 4 मेडन ओवर फेंके। सिराज के अलावा क्रिस मॉरिस और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 मेडन ओवर किया। इसके अलावा केकेआर ने आईपीएल में पहली बार केकेआर ने 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 84 रन का सबसे छोटा स्कोर बनाया है। इससे पहले 2009 में साउथ अफ्रीका के डरबन में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 92 रन बनाए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Avendus Capital sees scope of growth for D2C brands

Thu Oct 22 , 2020
The investment bank said India being one of the largest retail markets in the world is projected to surpass $1.75 trillion by 2025. New age direct-to-consumer (D2C) brands could have a $100-billion addressable market by 2025. Avendus Capital, which has done a deep dive into this segment, said that low […]

You May Like