Indian Chess Team and Russia joint winners of Online Chess Olympiad after Server Malfunction Viswananthan Anand News Updates | भारत और रूस ने गोल्ड जीता, सर्वर में खराबी के बाद फिडे ने दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Chess Team And Russia Joint Winners Of Online Chess Olympiad After Server Malfunction Viswananthan Anand News Updates

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल चेस फेडरेशनल (फीडे) ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए भारत के विश्वनाथन आनंद (बाएं), कोनेरू हंपी और आर प्रागनानांधा (बीच में) का फोटो शेयर किया।

  • भारत के दो प्लेयर निहाल और दिव्या मैच के दौरान सर्वर की खराबी के कारण डिस्कनेक्ट हो गए थे
  • तभी रूस को विजेता घोषित किया गया था, इसके बाद भारत ने इस विवादित फैसले का विरोध किया

ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड टूर्नामेंट में रविवार को नाटकीय ढंग से रूस और भारत दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। दोनों को गोल्ड मेडल मिला। फाइनल में सर्वर की खराबी के कारण मैच पूरे नहीं हो सके थे, जिसके कारण यह फैसला लिया गया।

दरअसल, मैच के दौरान भारत के दो प्लेयर निहाल सरिन और दिव्या देशमुख सर्वर की खराबी के कारण डिस्कनेक्ट हो गए थे। तभी रूस को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद भारत ने इस विवादित फैसले का विरोध किया।

भारत की अपील पर जांच की जा रही
कोरोना के कारण इंटरनेशनल चेस फेडरेशनल (फीडे) ने पहली बार ऑनलाइन फॉर्मेट से यह टूर्नामेंट कराया था। वर्ल्ड चेस बॉडी ने ट्वीट किया, ‘‘फिडे के अध्यक्ष आकार्डी वोरकोविच ने भारत और रूस दोनों टीम को ऑनलाइन शतंरज ओलिंपियाड में गोल्ड मेडल देने का फैसला किया है। भारतीय खिलाड़ियों का कनेक्शन टूटने और समय निकल जाने को लेकर भारत ने आधिकारिक तौर पर अपील की। इसकी अब जांच की जा रही है।’’

तीन खिलाड़ियों का कनेक्शन टूटा था
भारतीय टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान श्रीनाथ नारायण ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘फिडे ने हमें बताया है कि फाइनल के दूसरे राउंड में हमारी 3 प्लेयर कोनेरू हंपी, निहाल सरीन और दिव्या देशमुख सर्वर प्रोब्लम के कारण लॉग आउट हो गए थे। इसके बाद हमने निष्पक्ष फैसले की मांग की थी।’’ भारत ने यह कहते हुए अपील की है कि यह प्रोब्लम चेस डॉट कॉम के कारण थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

First success in Nirav Modi case: Punjab National Bank gets Rs 24 crore from US bankruptcy proceedings

Sun Aug 30 , 2020
Nirav Modi case: The Ministry of Corporate Affairs on Tuesday said Punjab National Bank has received over Rs 24 crore as the first tranche of recoveries from bankruptcy proceedings of three Nirav Modi-promoted companies in the US. In 2018, the lender had informed the ministry that three companies promoted by […]

You May Like