Bhagalpur School Building Collapses Into Koshi River In Naugachhia Area Following Heavy Rains And Floods – बिहार में देखते ही देखते नदी में समा गया स्कूल, देखें वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 14 Jul 2020 12:21 PM IST

30 सेकेंड में नदी में समा गया स्कूल
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में हो रही भारी बारिश के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ आई हुई है। बारिश की वजह से भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव में कटाव हो रहा है। सोमवार को गोविंदपुर का एकमात्र माध्यमिक स्कूल देखते ही देखते कोसी नदी में समा गया। इस स्कूल का आधा हिस्सा रविवार को 30 सेकेंड में पानी में बह गया। 

गांव के लोगों ने स्कूल के नदी में बहने का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बारिश की वजह से स्कूल की नींव के नीचे की मिट्टी पहले ही बह गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले नदी में स्कूल की दीवार गिरी। 

दीवार गिरने के बाद कुछ ही देर में स्कूल की छत और स्कूल का बचा हुआ हिस्सा भरभराकर पानी में गिर गया। स्कूल के नदी में गिर जाने के बाद इमारत की खिड़की और दरवाजे पानी में बहने लगे। लोगों के बीच खिड़की और दरवाजे लूटने की होड़ मच गई। 

कटाव के चलते गोविंदपुर गांव के सात घर नदी में बह गए हैं। जिन लोगों के घर नदी किनारे हैं उन लोगों ने अपने घर को खाली कर दिया है और बांध पर शरण ली है। गांव के लोग ऊंचे स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं।

बिहार में हो रही भारी बारिश के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ आई हुई है। बारिश की वजह से भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव में कटाव हो रहा है। सोमवार को गोविंदपुर का एकमात्र माध्यमिक स्कूल देखते ही देखते कोसी नदी में समा गया। इस स्कूल का आधा हिस्सा रविवार को 30 सेकेंड में पानी में बह गया। 

गांव के लोगों ने स्कूल के नदी में बहने का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बारिश की वजह से स्कूल की नींव के नीचे की मिट्टी पहले ही बह गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले नदी में स्कूल की दीवार गिरी। 

दीवार गिरने के बाद कुछ ही देर में स्कूल की छत और स्कूल का बचा हुआ हिस्सा भरभराकर पानी में गिर गया। स्कूल के नदी में गिर जाने के बाद इमारत की खिड़की और दरवाजे पानी में बहने लगे। लोगों के बीच खिड़की और दरवाजे लूटने की होड़ मच गई। 

कटाव के चलते गोविंदपुर गांव के सात घर नदी में बह गए हैं। जिन लोगों के घर नदी किनारे हैं उन लोगों ने अपने घर को खाली कर दिया है और बांध पर शरण ली है। गांव के लोग ऊंचे स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shraddha Arya of Kundali Bhagya to get herself tested as a precautionary measure : Bollywood News

Tue Jul 14 , 2020
Shraddha Arya has recently begun shooting for Kundali Bhagya, but the shoot had to be stopped after Parth Samthaan of Kasautii Zindagii Kay tested positive for Coronavirus. Since the shoot for both the shows was conducted in Killick Nixon Studio, it had to be stopped. The studio is now a […]

You May Like