Bihar Assembly Election 2020: Rjd Leader Lalu Prasad Yadav Elder Son Tej Pratap Yadav Declares Property Assets In Election Nomination Affidavit – Bihar Election 2020: जानें कितनी है लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की संपत्ति, पिछले चुनाव से अब तक बढ़े 50 लाख रुपये

बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट बन गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 2,51,63,509 रुपये दर्शायी है। यह 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र के नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे के समय से 50 लाख रुपये ज्यादा है। 

यानी बीते पांच सालों के दौरान तेज प्रताप की संपत्ति सिर्फ 50 लाख बढ़ी है। तेज प्रताप के पांच बैंक खातों में कुल 14,87,371 रुपये हैं। जो कि वर्ष 2015 की तुलना में 10 लाख रुपये अधिक है। 

बीएमडब्ल्यू कार के मालिक हैं तेज प्रताप

चुनावी हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप के पास एक बीएमडब्ल्यू कार है जिसकी कीमत 29.43 लाख रुपये है और 15.46 लाख रुपये की एक 1000cc की रेसिंग बाइक है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत 2015 के वक्त भी इतनी ही थी। इसके अलावा राजद नेता तेज प्रताप के पास 100 ग्राम ज्वेलरी है, जिसकी कीमत तकरीबन 4,26,300 रुपये है। 

सिर्फ इतनी है नगदी

चुनावी नामांकन के हलफनाम में संपत्ति का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने बताया है कि उनके पास मात्र सवा लाख रुपये नकद है। उन्होंने विभिन्न शेयरों में 25,10,000 रुपये का निवेश भी किया गया है। उन्होंने बताया है कि उनके पास एक लैपटॉप और एक डेस्कटॉप भी है। वहीं तेज प्रताप के ऊपर 33 लाख के ऋण का बोझ भी है।  

टैक्स की जानकारी दी

तेजप्रताप ने 2016-17 में 6.79 लाख रुपए और 2017-18 में 6.90 लाख रुपये का टैक्स भरा था। लेकिन, 2018-19 में उन्होंने 2.11 लाख रुपये का टैक्स जमा किया। जबकि, 2019-20 में 3.11 लाख रुपये का आईटीआर फाइल किया है।

5 कानूनी मामले

नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में तेजप्रताप ने बताया है कि उनके ऊपर 5 मामले दर्ज हैं। इनमें से पहला मामला डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरा मामला महामारी के उल्लंघन का है। एक मामला आर्म्स एक्ट का भी चल रहा है। एक मामल उनके तलाक से संबंधित है और दूसरा घरेलू हिंसा का है।

तेजप्रताप यादव ने 12 मई 2018 को ऐश्वर्या से विवाह किया था। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय सारण जिले की परसा सीट से आठ बार विधायक रह चुके हैं। 

चंद्रिका राय को लालू का करीबी माना जाता रहा है। लेकिन, तेजप्रताप और ऐश्वर्या के रिश्ते बिगड़ने के बाद वे राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो गए। चंद्रिका राय इस बार जदयू के टिकट पर परसा से चुनाव लड़ रहे हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sonu Sood to endorse SpiceJet Airlines? : Bollywood News

Wed Oct 14 , 2020
By now, everyone knows that, because of the untimely and unexpected lockdown due to the pandemic, many got stranded in India as well as abroad. Amidst the diminishing hopes and confidence of the people, rose a real life (super)hero in the form of the hunky Sonu Sood. Not only did […]