- Hindi News
- Career
- JoSSA Released Second Allotment List Of Counseling 2020, Students Will Be Able To Submit Online Reporting And Fees By October 23
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसिलिंग 2020 के सेकेंड अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। ऐसे में JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जारी रिजल्ट में अपना जेईई मेन 2020 एप्लीकेशन नंबर चेक कर सकते हैं। जारी इस लिस्ट में कैंडिडेट्स सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के साथ ही पहले राउंड में भरी गई सीटों की संख्या और उसके बाद उपलब्ध सीटों की संख्या की भी जानकारी लें सकते हैं।
23 अक्टूबर तक होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग
दूसरे सीट अलॉटमेंट के आधार पर कैंडिडेट्स 23 अक्टूबर, शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस सबमिशन और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक एग्जिट कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
इस बार 6 अलॉटमेंट लिस्ट होगी जारी
इस साल कोरोना महामारी की वजह से हुई देरी के चलते 7 की बजाय 6 अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले JoSAA ने 17 अक्टूबर को फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की थी। इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए 19 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। JEE मेन और JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2020 के आधार पर इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेस में एडमिशन देने के लिए इस काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए IIT, NIT,IISc, CFIT, IIEST, GFTI जैसे संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें