ICSI CSEET 2021|ICSI issued guidelines for entrance exam to be held on May 8, exam to be done in remote proctored mode | इंस्टीट्यूट ने 8 मई को होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए जारी की गाइडलाइंस, रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • ICSI CSEET 2021|ICSI Issued Guidelines For Entrance Exam To Be Held On May 8, Exam To Be Done In Remote Proctored Mode

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने 8 मई को होने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। इस बार यह परीक्षा कोरोना संक्रमण की वजह से टेस्ट सेंटर में न होकर रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में होगी। इसके तहत कैंडिडेट्स अपने घरों से या अपनी सुविधा के मुताबिक अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से परीक्षा दे सकते हैं।

इनविजिलेट होंगे स्टूडेंट्स

रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होनी वाली परीक्षा में भले ही कैंडिडेट्स घर से परीक्षा देंगे, लेकिन फिर भी उन्हें इनविजिलेट किया जाएगा। कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए ICSI ने पिछले CSEET के लिए आयोजित टेक्निकल सेशन के वेब लिंक भी जारी किए हैं। जिससे कैंडिडेट्स को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड टेस्ट और कन्वेन्शनल टेस्ट के अंतर को समझने में आसानी हो।

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  • कैंडिडेट्स को परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, पेन, पेपर किसी की भी अनुमति नहीं है।
  • ईयरफोन, हेडफोन की जगह माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • जब तक कैंडिडेट्स सिस्टम में लॉगिन नहीं होते हैं, तब तक वह मोबाइल फोन के जरिए ICSI से संपर्क कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के बाद, मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
  • परीक्षा के दौरान वेब कैमरा और माइक्रोफोन अनिवार्य हैं।
  • कैंडिडेट्स हॉटस्पॉट के लिए मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं।
  • टेस्ट के दोरान स्टूडेंट के पास एडमिट कार्ड प्रिंटिड फॉर्म में होना चाहिए।
  • इसके साथ ही ओरिजनल फोटो आइडेंटिटी प्रूफ भी होना अनिवार्य है।

परीक्षा पैटर्न

कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को दो घंटे की अवधि दी जाएगी। परीक्षा में कुल 200 मार्क्स के लिए 140 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल बिजनेस कम्यूनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजीकल एप्टीट्टूड, आर्थिक और व्यवसायिक पर्यावरण, करंट अफेयर्स और प्रेजेंटेशन और कम्यूनिकेशन स्किल से पूछे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Board extends last date for application for school affiliation, now application form wiill be fill by 30th June | बोर्ड ने स्कूल संबद्धता के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई, 30 जून तक भर सकेंगे एप्लीकेशन फॉर्म

Sun May 2 , 2021
Hindi News Career CBSE Board Extends Last Date For Application For School Affiliation, Now Application Form Wiill Be Fill By 30th June Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने संबद्धता के लिए […]

You May Like