The India team will also be able to train in the quarantine period; ODI and T20 series will be held in Sydney and Canberra | इंडिया टीम क्वारैंटाइन पीरियड में भी ट्रेनिंग कर सकेगी; वनडे और टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में होगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • The India Team Will Also Be Able To Train In The Quarantine Period; ODI And T20 Series Will Be Held In Sydney And Canberra

सिडनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। वहां पर तीन टी-20 और तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं।

  • पहला वनडे 27 नवंबर को सिडनी में और पहला टी-20 कैनबरा में
  • पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में डेनाइट होगी

इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान क्वारैंटाइन पीरियड में भी ट्रेनिंग कर सकेगी। हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज अब केवल सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहले विराट की टीम को ब्रिस्बेन में जाना था। हालांकि वहां पर उन्हें 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति नहीं थी। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के राज्य साउथ वेल्स गवर्नमेंट ने क्वारैंटाइन पीरियड में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है।

तीन वनडे और टी-20 सीरीज के साथ चार टेस्ट मैच खेलना है

इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अब पहले दो वनडे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल वनडे मैच कैनबरा के मनुका ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं पहला टी-20 भी कैनबरा में ही होगी। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेलने हैं।

पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक

वहीं उसके बाद टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए एडिलेड जाएगी। वहां पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक डे नाइट होगी। मेलबर्न में मैच के आयोजन की अनुमति न मिलने पर बॉक्सिंग डेट टेस्ट भी एडिलेड में कराया जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा करेगी। वहीं तीसरा टेस्ट सिडनी में अगले साल 7 से 11 जनवरी तक और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से हो सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fact Check: Website claiming to give government jobs in the positions of accountant, LDC, Computer operator, and nurse, found fake | एकाउंटेंट, एलडीसी, ऑपरेटर और नर्स के 12 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने का दावा कर रही वेबसाइट, पड़ताल में फर्जी निकली

Thu Oct 22 , 2020
Hindi News No fake news Fact Check: Website Claiming To Give Government Jobs In The Positions Of Accountant, LDC, Computer Operator, And Nurse, Found Fake 23 मिनट पहले कॉपी लिंक क्या हो रहा है वायरल : नौकरी का एक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये नोटिफिकेशन स्वास्थ्य […]

You May Like