World Test Championship finalists to be decided by percentage of points earned ICC will decide soon | पॉइंट्स के परसेंटेज के आधार पर तय होंगे दोनों फाइनलिस्ट, CEC की बैठक में लग सकती है मुहर

  • Hindi News
  • Sports
  • World Test Championship Finalists To Be Decided By Percentage Of Points Earned ICC Will Decide Soon

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 मिनट पहले

भारत 360 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, 296 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड 292 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना की वजह से रद्द की गई टेस्ट सीरीज की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनलिस्ट तय करने के लिए नई योजना पर काम कर रहा है। ICC टीम के पॉइंट्स के परसेंटेज के आधार पर टॉप-2 टीम तय करने पर विचार कर रहा है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक, मामले पर अगले हफ्ते होने वाली चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में मुहर लग सकती है। ICC की आखिरी क्वाटरली मीटिंग इस हफ्ते सोमवार से शुरु होनी है।

पॉइंट्स बांटने पर भी हुआ विचार
काउंसिल टेस्ट टीमों के बीच पॉइंट्स बांटने पर भी विचार किया गया। इसके मुताबिक, कोविड-19 की वजह से कैंसल हुए टेस्ट मैच को ड्रॉ की तरह ट्रीट किया जाए और दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स बांट दिए जाएं। हालांकि बाद में इस पर सहमति नहीं बन पाई। कमेटी ने तय किया कि मामले में लीस्ट बैड ऑप्शन खोजा जाए।

फाइनल की रेस में बनीं टीमों पर नहीं पड़ेगा असर
अगर ICC पॉइंट्स परसेंटेज के आधार पर फाइनलिस्ट तय करने के बारे में फैसला लेता है, तो इससे फाइनल की रेस में बनीं टीमों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। न्यूजीलैंड के लिए यह ऑप्शन सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है। कीवी टीम को अपनी दोनों टेस्ट सीरीज पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने ही देश में खेलनी है। न्यूजीलैंड ने अपने देश में पिछले 6 टेस्ट मैच जीते हैं और अगर वह पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर 240 पॉइंट्स हासिल कर ले, तो उसके कुल 420 पॉइंट्स हो जाएंगे।

सीरीज में टेस्ट मैचों की संख्या पर मिलते हैं पॉइंट्स
हर टेस्ट सीरीज के 120 पॉइंट्स होते हैं। सीरीज में कुल मैचों की संख्या के आधार पर पॉइंट्स बांटे जाते हैं। दो मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर टीम को 60 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं, मैच ड्रॉ रहने पर 30 पॉइंट्स मिलते हैं। 3 मैचों की श्रृंखला में एक मैच जीतने पर टीम को 40 और मैच ड्रॉ रहने पर 20 पॉइंट्स मिलते हैं। चार मैचों की सीरीज में टीम को जीतने पर 30 और ड्रॉ रहने पर 15 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं, 5 मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 और ड्रॉ रहने पर 12 पॉइंट्स मिलते हैं।

ऐसे निकालेंगे पॉइंट्स परसेंटेज
पॉइंट्स परसेंटेज निकालने के लिए प्राप्त पॉइंट को कुल पॉइंट से डिवाइड किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी टीम ने कुल 6 सीरीज खेलीं और 4 सीरीज में क्लीन स्वीप किया, तो उसके कुल 720 में से 480 पॉइंट्स हुए। इसके मुताबिक, पॉइंट्स परसेंटेज 66.67% हुआ।

मौजूदा पॉइंट्स टेबल में पॉइंट्स परसेंटेज के आधार पर भारत दूसरे स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें जून में होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारत 360 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, 296 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड 292 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर पॉइंट्स परसेंटेज की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर रहेगी। हालांकि इस पर फैसला तो ICC की बैठक में ही लिया जाएगा।

टीम सीरीज कुल पॉइंट्स अर्जित पॉइंट्स परसेंटेज शेड्यूल सीरीज मिस्ड सीरीज
ऑस्ट्रेलिया 3 360 296 82.22 भारत, साउथ अफ्रीका बांग्लादेश
भारत 4 480 360 75.00 ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
इंग्लैंड 4 480 292 60.83 भारत श्रीलंका
न्यूजीलैंड 3 360 180 50.00 वेस्टइंडीज, पाकिस्तान बांग्लादेश
पाकिस्तान 3.5 420 166 39.52 न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका बांंग्लादेश*
श्रीलंका 2 240 80 33.33 साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज इंग्लैंड, बांग्लादेश
वेस्टइंडीज 2 240 40 16.67 न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका 2 240 24 10.00 श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज
बांग्लादेश 2.5 180 0 0.00 वेस्टइंडीज पाकिस्तान*, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका

*पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज का एक मैच अभी बचा हुआ है।

मार्च, 2021 तक सभी टीमों को 6 टेस्ट मैच सीरीज में भाग लेना था
बता दें कि टेस्ट खेलने वाले 9 देशों को 2019 से मार्च, 2021 तक 6-6 सीरीज खेलनी थी। लेकिन, कोविड-19 की वजह से इस साल कई सीरीज रद्द करनी पड़ी। भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 4-4, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 3-3 सीरीज खेलीं हैं। वहीं, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश सिर्फ 2-2 टेस्ट सीरीज ही खेल पाई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

nitish kumar sushil kumar modi cm deputy cm of bihar nitish sushil modi duo breakup bihar politics new government formation in bihar after poll political drama in bihar | भाजपा के मंत्रियों को मिलेगी ताकत, आगे की योजना में भी पार्टी को मिलेगा फायदा

Sun Nov 15 , 2020
Hindi News Local Bihar Nitish Kumar Sushil Kumar Modi Cm Deputy Cm Of Bihar Nitish Sushil Modi Duo Breakup Bihar Politics New Government Formation In Bihar After Poll Political Drama In Bihar Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप पटना17 मिनट पहले कॉपी […]

You May Like