SBI card result Q2 net profit declined by 46 pc to Rs 206 crore | एसबीआई कार्ड का Q2 नेट प्रॉफिट 46% घटकर 206 करोड़ रुपए रहा, कार्ड की संख्या 16% बढ़ी, कार्ड स्पेंड्स 10.8% गिरा

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

SBI प्रोमोटेड क्रेडिट कार्ड कंपनी ने सितंबर 2019 तिमाही में 381 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था

  • कंपनी का टोटल इनकम इस दौरान 6% बढ़कर 2,513 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,376 करोड़ रुपए था
  • इंटरेस्ट इनकम 9.7% बढ़कर 1,275 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,162 करोड़ रुपए था

एसबीआई कार्ड ने गुरुवार को कहा कि इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 46 फीसदी गिरकर 206 करोड़ रुपए रहा। क्रेडिट कार्ड कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 381 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी का टोटल इनकम इस दौरान 6 फीसदी बढ़कर 2,513 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,376 करोड़ रुपए था।

सितंबर तिमाही में कंपनी के कार्ड की संख्या सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1.10 करोड़ पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 95 लाख थी। इस दौरान टोटल कार्ड स्पेंड्स हालांकि 10.8 फीसदी घटकर 29,590 करोड़ रुपए पर आ गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 33,176 करोड़ रुपए था। इंटरेस्ट इनकम 9.7 फीसदी बढ़कर 1,275 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,162 करोड़ रुपए था।

ग्रॉस एनपीए 2.33% से बढ़कर 4.29% पर पहुंचा

ग्रॉस एनपीए सितंबर तिमाही में ग्रॉस एडवांस के मुकाबले 4.29 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.33 फीसदी था। कंपनी का टोटल ग्रॉस एडवांसेज (क्रेडिट और रिसीवेबल्स) पिछली तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 23,978 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 23,038 करोड़ रुपए था। कंपनी का नेटवर्थ सितंबर तिमाहीमें 5,949 करोड़ रुपए था।

रिटेल स्पेंड्स जून तिमाही के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ा

कंपनी ने कहा कि डेली एवरेज न्यू अकाउंट्स एक्वीजीशन सितंबर तिमाही में प्री-कोविड-19 स्तर के 98 फीसदी पर रहा। इस दौरान रिटेल स्पेंड्स जून तिमाही के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ा। रिटेल स्पेंड्स प्री-कोविड-19 लेवल के 90 फीसदी पर रहा। बीएसई पर कंपनी के शेयर 7.30 फीसदी गिरकर 829.45 रुपए पर बंद हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ipl 2020, rr Vs Srh live Cricket Score match today News Updates In Hindi - Rr Vs Srh ipl 2020 Live Score: 17 रन पर बेन स्टोक्स का कैच छूटा, स्कोर 60 रन के पार

Thu Oct 22 , 2020
08:09 PM, 22-Oct-2020 नौ ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 68/1 बेन स्टोक्स (28) और संजू सैमसन (20) Source link