BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 30 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुला, फार्मा और ऑटो शेयरों में तेजी, सिप्ला और डॉ. रेड्‌डीज के शेयरों में 2-2% की उछाल

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 30 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कल बीएसई 8 अंक नीचे 37,973 पर और निफ्टी 11,200 के स्तर पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 41 अंक नीचे 11,323 पर बंद हुआ था

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 95.67 अंक ऊपर 38,068.89 पर और निफ्टी 19 अंक ऊपर 11,244.45 के स्तर पर खुला। बाजार में ऑटो और फार्मा शेयरों में तेजी है। सिप्ला, डिविज लैब्स और डॉ. रेड्‌डीज के शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो स्टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी में नए निवेश की खबर से शेयर में हल्की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में बैंकिंग शेयर इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

मंगलवार को बाजार का हाल

मंगलवार को बाजार में 51 फीसदी शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी में ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3-3 फीसदी गिरावट रही। हल्की गिरावट के साथ बंद हुए बाजार में मेटल और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इसमें हिंडाल्को का शेयर 5 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई 8.41 अंक नीचे 37,973.22 पर और निफ्टी 2.60 अंक नीचे 11,224.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 131.40 अंक नीचे 27,452.70 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.37 फीसदी फिसलकर 11,323.00 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.48 फीसदी लुढ़ककर 16.13 पॉइंट नीचे 3335.47 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट भी गिरावट देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर मार्केट शामिल हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 15.02 अंक ऊपर 3239.38 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि जापान के निक्केई में 162 अंकों की गिरावट रही।

09:32 AM निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.42 फीसदी की बढ़त है। इसमें डॉ. रेड्‌डीज का शेयर 2 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

09:27 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों में बढ़त और 16 में गिरावट है।

09:15 AM बीएसई 95.67 अंक ऊपर 38,068.89 पर और निफ्टी 19 अंक ऊपर 11,244.45 के स्तर पर खुला।

मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Reliance Retail Company News: General Atlantic To Invest Rs 3675 Crore In Reliance Retail - रिलायंस रिटेल को मिला तीसरा निवेशक, जनरल अटलांटिक करेगी 3,675 करोड़ का निवेश

Wed Sep 30 , 2020
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 30 Sep 2020 10:10 AM IST रिलायंस रिटेल कंपनी : मुकेश अंबानी – फोटो : ट्विटर पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें […]