CBSE 12th 2020 Result| Twin sisters from noida get equal number in 12th, Mansi and Manvi surprised everyone by securing 95.8 percent marks in cbse 12th board | जुड़वा बहनों ने 12वीं में पाएं बराबर नंबर, 95.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर मानसी और मान्वी ने सबको किया हैरान

  • बोर्ड ने सोमवार को जारी किया 12वीं का परिणाम, 88,78% स्टूडेंट्स हुए सफल
  • 12वीं के नतीजों में लगातार छठी बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 05:20 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार 13 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट जारी होने के बाद से इंटरनेट पर ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाली जुड़वां बहनें चर्चा में बनी हुई हैं। मानसी सिंह और मान्वी सिंह ने पांच विषयों में एक समान 95.8 प्रतिशत नंबर हासिल कर सभी को चौंका दिया है।

पहले भी ला चुकी हैं बराबर नंबर

यह पहली बार नहीं है जब दोनों ही बहनें एक जैसे नंबर लाई हैं। इससे पहले भी मानसी और मान्वी निचली कक्षाओं में एक समान अंक ला चुकी हैं। दोनों एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में पढ़ती हैं। मूल रूप से हाथरस की रहने वाली सुचेतन राज सिंह और जया सिंह के यहां  3 मार्च, 2003 को 9 मिनट के अंतराल से जन्मी जुड़वां बेटियों की शक्ल ही नहीं पसंद, व्यवहार और पढ़ाई तक एक- दूसरे से मिलती है।

इंजीनियर बनना चाहती मानसी और मान्वी 

मानसी बताती हैं कि दोनों बहनें साथ बैठकर ही पढ़ती हैं। “मैं बहुत खुश हूँ कि सभी पाँच विषयों में हमारे अंक समान हैं। मान्या ने बहुत मेहनत की और बोर्ड परीक्षाओं में मुझसे अधिक स्कोर की उम्मीद कर रही थी, लेकिन हमारे स्कोर मेल खा गए।  दोनों ही आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। दोनों को बैडमिंटन खेलना पसंद है। इससे पहले हाईस्कूल में दोनों में केवल एक प्रतिशत का अंतर था। 10वीं में जहां मान्वी को 98 प्रतिशत, तो वहीं मानसी को 97 प्रतिशत अंक मिले थे। 

गर्व के साथ हुई थोड़ी हैरानी 

अपनी बेटियों के बारे में उनके माता-पिता ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ, हालांकि थोड़ा सा आश्चर्य हुआ कि उनका स्कोर एक-सा कैसे था। सुचेतन राज जुड़वा बच्चों के पिता होने के साथ ही सिंह एक पूर्व सैनिक हैं, जो अब ग्रेटर नोएडा के पश्चिम में बसे हैं। वहीं, उनकी मां जया सिंह कहती हैं कि दोनों हमेशा एक-दूसरे के बहुत समर्थक रहे हैं। अब वे इंजीनियरिंग परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी वहां भी रैंक मिलेगी।

12वीं में दोनों के नंबर 

विषय मानसी-मान्वी के अंक
इंग्लिश 98
फिजिक्स 95
केमिस्ट्री 95
कंप्यूटर साइंस 98
फिजिकल एजुकेशन 95

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI plans to save Rs 1000 crore with 'work from anywhere' plan; set to redeploy admin to sales staff

Tue Jul 14 , 2020
Rajnish Kumar said that SBI has set up financial inclusion and micro-market vertical to derive value in micro-markets. As India gradually steps out of the nationwide lockdown, India’s largest bank, the State Bank of India has planned to save Rs 1,000 crore by allowing its staff to work from anywhere. […]

You May Like