- Hindi News
- Career
- NCERT NTSE II| National Talent Search Examination Stage 2 Date Extended, Now Physics And Biology Exam Will Be Held On February 14
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
-
कॉपी लिंक

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) स्टेज-दो की तारीख आगे बढ़ा दी है। इस बारे में एनसीईआरटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब यह एग्जाम 14 फरवरी को आयोजित होगी। इससे पहले यह परीक्षा 7 फरवरी को होने वाली थी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

पहले 7 फरवरी थी परीक्षा की तारीख
NCERT ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा कि NTSE स्टेज-2 में इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर में फिजिक्स और बायोलॉजी के लिए 7 फरवरी को टेस्ट होने थे,लेकिन अब यह 14 फरवरी को कराया जाएगा। इसके साथ ही NCERT ने कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बदलने का नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
28 दिसंबर तक एग्जाम सेंटर बदल सकते हैं स्टूडेंट्स
कैंडिडेट अगर एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं, वो 28 दिसंबर से पहले ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऐसा कर सकते हैं। नेशनल टैलेंट सर्च के स्टेज-2 की परीक्षा पहले 10 मई को होने वाली थी, लेकिन यह कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई। बाद में परीक्षा की नई तारीख 7 फरवरी तय की गई, जिसे अब फिर से बढ़ाकर 14 फरवरी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-