जयपुर। विद्याधर थाना नगर इलाके में दो दो ठगों द्वारा एक युवक को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एलडीसी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर छह लाख अस्सी हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मूलतः अलवर जिला हाल बडपीपली, नींदड़ निवासी विमल कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि दिसंबर 2019 में विनोद कुमार गर्ग और आशुतोष गर्ग नाम के व्यक्तियों से जान पहचान हुई थी, जिन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एलडीसी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
मार्च 2020 तक नकद एवं बैंक के माध्यम से छह लाख अस्सी हजार रुपये ले लिए, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लगवाई। पीड़ित ने तंग आकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: सीएम योगी की भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व जिला कमांडेंट होमगार्ड लखनऊ बर्खास्त