- Hindi News
- Local
- Bihar
- Former Minister Narendra Singh Seriously Ill While Election Caimpaign For Son : Jamui Assembly Election
पटना23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नरेंद्र सिंह मंदिर में दर्शन करने के दौरान ही गिर गए और सांस फूलने लगी।
- जमुई के खैरा प्रखंड में कर रहे थे बेटे अजय प्रताप के लिए चुनाव प्रचार
- सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना हुए रेफर
प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह गुरुवार की शाम लगभग 7:30 बजे काली मंदिर में दर्शन करने के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गए। मंदिर में ही गिर गए और सांस फूलने लगी। उन्हें जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है।
सांस लेने में तकलीफ
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र अजय सिंह जमुई विधानसभा से रालोसपा से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मंत्री उन्हीं के प्रचार में निकले थे। गुरुवार देर शाम वह क्षेत्र के खैरा प्रखंड के टिहिया गांव में स्थित काली मंदिर पर माता के दर्शन के दौरानं गिर गए। पसीने से तरबतर पूर्व मंत्री की हालत देख सब घबरा गए। आनन फानन में उन्हें जमुई के सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने आक्सीजन की कमी बताया। ऑक्सीजन देने बाद भी हालत में बहुत सुधार नही आया तो डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
उनके समर्थकों का कहना है कि उन्हें अटैक आया है लेकिन डॉक्टरों की तरफ से आक्सीजन की कमी बताया गया। आक्सीजन की कमी का क्या कारण है यह पटना में जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस घटना से उनके समर्थकों में काफी मायूसी है। परेशानी चेस्ट इंफेक्शन की है या फिर हृदय की समस्या है जाच में पता चलेगा।