khaskhabar.com : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 8:34 PM
पटना । बिहार विधानसभा
चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब पूरे शवाब पर है। सभी दल प्रचार अभियान में
जोरशोर से लग गए हैं। इस दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार अभियान में उतर जाएंगें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रचार अभियान की शुरूआत रोहतास जिले के
डेहरी के बियाडा मैदान से करेंगे, जहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके
बाद वे गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे जहां एक अन्य रैली को संबोधित
करेंगे।
भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री बिहार चुनाव में 12 चुनावी
रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री की
कई चुनावी सभाओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
इधर,
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार को दो चुनावी रैली को
संबोधित करेंगे। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि
राहुल गांधी शुक्रवार को अपनी पहली रैली नवादा के हिंसुआ में करेंगे, जबकि
उनकी दूसरी रैली कहलगांव में होगी। उन्होंने बताया कि हिंसुआ में उनके साथ
राजद के नेता तेजस्वी यादव भी साथ रहेंगे।
बिहार की 243 सदस्यीय
विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3
नवंबर और 7 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी। पहले चरण में 28
नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन
नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए
मतदान होगा।
इस चुनाव में राजद जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के
साथ चुनावी मैदान में है, वहीं भाजपा और जदयू सहित चार दल मिलकर चुनावी
मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Friday electoral battle in Bihar, Prime Minister Narendra Modi and Rahul Gandhi