- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Breaking Recruitment In 4 Thousand Posts For Constable In Madhya Pradesh; PEB Releases Program, Forms Will Be Filled From November 25 Onwards
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में आरक्षक के 4 हजार पदों पर भर्ती होना है। इसके लिए पीईबी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।
- पीईबी ने पुलिस भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया
- परीक्षा की संभावित तारीख 6 मार्च को रखी गई है
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है। पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया चुनाव बाद 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसंबर से प्राप्त किए जाएंगे। आनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिन 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किए जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी।
परिवर्तन भी किया जा सकेगा
बोर्ड ने आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि तारीख और पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। पदों की आयु सीमा के लिए वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर पूरी जानकारी दी गई है। इसमें रेडियो और सामान्य सिपाही के पदों पर भर्ती होना है।