Fire At Mumbai’s Nagpada Mall Declared Level 5, Firefighting Operations Underway | नागपाड़ा के 3 मंजिला मॉल में आग, 24 फायर ब्रिगेड मौजूद; 3500 लोगों को आसपास की इमारतों से निकाला

मुंबई27 मिनट पहले

मॉल के शीशे तोड़कर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार देर रात आग लग गई। जिस वक्त आग लगी मॉल में करीब 500 लोग थे। हालांकि, सभी को समय पर बाहर निकाल लिया गया और इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं। रेस्क्यू के दौरान 2 फायर फाइटर मामूली जख्मी हो गए। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद आसपास की इमारतों और दुकानों से करीब 3500 लोगों को निकाला गया।

मोबाइल फोन की दुकान में सबसे पहले लगी थी आग
यह आग गुरुवार रात 9 बजे के आसपास लगी। इसके बाद मॉल के आस-पास की दुकानों को खाली करा दिया गया। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक मॉल के दूसरे फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी और फिर ये पूरे फ्लोर पर फैल गई। शुरुआत में आग लेवल 1 (माइनर) थी, लेकिन रात ढाई बजे लपटें आसपास की बिल्डिंगों तक पहुंचने लगीं।

पहले एक दुकान में आग लगी थी और फिर मॉल के पूरे फ्लोर पर फैल गई।

पहले एक दुकान में आग लगी थी और फिर मॉल के पूरे फ्लोर पर फैल गई।

मॉल काे शीशे तोड़कर अंदर पहुंचे फायर फाइटर
मॉल में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से धुआं काफी ज्यादा भर गया था। इसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉल के शीशे तोड़े, ताकि धुआं बाहर निकल सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Who Is Karpuri Thakur Pm Narendra Modi Remember Him In Sasaram Rally Bihar Election 2020 - Bihar Election 2020: कौन थे कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें मोदी ने किया याद?

Fri Oct 23 , 2020
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज सासाराम पहुंचे और चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में […]