RJD expels 14 leaders for anti party activities including 4 mlas | राजद ने अपने 14 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया; 4 विधायक समेत कई उपाध्यक्ष स्तर के नेता हैं शामिल

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

  • इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है

बिहार चुनाव के दौरान बागी नेताओं पर कार्रवाई करने में राजद भी पीछे नहीं है। पार्टी ने आज अपने 14 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें चार विधायक, दो पूर्व विधायक और कई अन्य उपाध्यक्ष स्तर के नेता शामिल हैं। नवादा से पार्टी की युवा जिलाध्यक्ष प्रेमा चौधरी को भी निष्कासित कर दिया गया है। इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

राजद ने जिन नेताओं को निष्कासित किया है, उनके नाम हैं :

  • पूर्वी चंपारण जिले से विधायक राजेश कुमार
  • सहरसा जिला से विधायक मो. जफर आलम
  • गोपालगंज जिले से विधायक मो. नेमतुल्लाह
  • मुजफ्फरपुर से विधायक सुरेंद्र कुमार राय
  • पूर्वी चंपारण से पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव
  • कैमूर से पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव
  • खगड़िया के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव
  • औरंगाबाद से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा (आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ)
  • औरंगाबाद से अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्रवंशी
  • खगड़िया से प्रदेश महासचिव युवा राजद गोपाल कृष्णा उर्फ चंदन यादव
  • नालंदा के जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव
  • नवादा की युवा जिलाध्यक्ष प्रेमा चौधरी
  • मुजफ्फरपुर से शंकर राय

तेजस्वी का प्रहार:नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार के लोगों को सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट 24 इंच का टीवी दिखाना चाहते हैं

पीएम और सीएम पर तेजस्वी का हमला

इससे पहले आज चुनावी सभाओं से लौटकर तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की रैलियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश और मोदी के बीच दो पीढ़ियों का फासला है। वे युवाओं की बात समझ नहीं पा रहे हैं। बिहार के लोगों को सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट 24 इंच का टीवी दिखाना चाहते हैं। तेजस्वी ने पीएम की पुरानी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि 2015 में नरेंद्र मोदी ने नीतीश सरकार के 35 घोटालों की सूची गिनाई थी। उन घोटालों में अब 25 और जुड़ गए हैं। अब तो इनकी संख्या 60 हो गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Some Disney World Fans Don’t Want The Splash Mountain Retheme To Be Princess And The Frog

Fri Oct 23 , 2020
Putting a Black Panther attraction inside Critter Country at Disneyland or Frontierland at Magic Kingdom would seem like a somewhat odd fit, though there’s an argument that, at least in the case of Magic Kingdom, The Princess and the Frog is an equally odd fit. And a water-based ride doesn’t […]