Bihar Election 2020 Pm Modi Pays Tribute To Ram Vilas Paswan: Stayed With Me Till Last Breath – पीएम मोदी ने राम विलास पासवान को दी श्रद्धांजलि : आखिरी सांस तक मेरे साथ रहे

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे मतदान को लेकर चुनावी पारा चढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राज्य में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवारों की जीत के लिए जनता से समर्थन की अपील की। सासाराम डिहरी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को अपनी श्रद्धांजलि दी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है। मैं राम विलास पासवान जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं, जो आखिरी सांस तक मेरे साथ रहे। उन्होंने गरीबों, दलितों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।” 

 

पीएम मोदी ने दिवंगत राजद नेता बाबू रघुवंश प्रसाद को भी याद किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “बाबू रघुवंश प्रसाद जी ने भी गरीबों के लिए काम किया। उन्हें मैं अपनी श्रद्धांजिल अर्पित करता हूं।” 

गौरतलब है कि राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के दौरान पीएम ने उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का एक बार भी नाम नहीं लिया। उन्होंने सिर्फ दिवंगत नेता की उपलब्धियों के बारे में बात की। इसे लोजपा के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है। 

पीएम मोदी की चुनावी सभा से पहले लोजपा नेता और राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। 

चिराग ने ट्वीट कर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आदरणीय नीतीश कुमार जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आदरणीय अमित शाह जी के भी कह देने के बाद कि लोजपा बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं है, नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई। अभी और प्रमाणपत्र चाहिए। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत है।”  

 

अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार पहुंचे पीएम मोदी सासाराम, गया और भागलपुर में तीन चुनावी रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी सुबह लगभग साढ़े 10 सासराम पहुंचे।

सासाराम में हो रही चुनावी जनसभा में पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री और एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।

बिहार विधानसभा चुनाव में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे मतदान को लेकर चुनावी पारा चढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राज्य में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवारों की जीत के लिए जनता से समर्थन की अपील की। सासाराम डिहरी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को अपनी श्रद्धांजलि दी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है। मैं राम विलास पासवान जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं, जो आखिरी सांस तक मेरे साथ रहे। उन्होंने गरीबों, दलितों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।” 

 

पीएम मोदी ने दिवंगत राजद नेता बाबू रघुवंश प्रसाद को भी याद किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “बाबू रघुवंश प्रसाद जी ने भी गरीबों के लिए काम किया। उन्हें मैं अपनी श्रद्धांजिल अर्पित करता हूं।” 

गौरतलब है कि राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के दौरान पीएम ने उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का एक बार भी नाम नहीं लिया। उन्होंने सिर्फ दिवंगत नेता की उपलब्धियों के बारे में बात की। इसे लोजपा के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है। 

पीएम मोदी की चुनावी सभा से पहले लोजपा नेता और राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। 

चिराग ने ट्वीट कर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आदरणीय नीतीश कुमार जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आदरणीय अमित शाह जी के भी कह देने के बाद कि लोजपा बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं है, नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई। अभी और प्रमाणपत्र चाहिए। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत है।”  

 

अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार पहुंचे पीएम मोदी सासाराम, गया और भागलपुर में तीन चुनावी रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी सुबह लगभग साढ़े 10 सासराम पहुंचे।

सासाराम में हो रही चुनावी जनसभा में पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री और एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Ezra Miller’s The Flash Will Change In Zack Snyder’s Justice League

Fri Oct 23 , 2020
The recruitment of Barry Allen was a significant part of the theatrical cut of Justice League, and will be part of Zack Snyder’s Justice League, coming to HBO Max in 2021. Only, a hell of a lot more character development that was part of Snyder’s plan will get added back […]

You May Like