British government warns Premier League clubs to follow social distancing rules, Hungary grand prix organisers said people will get jail term if they break rules | प्रीमियर लीग क्लबों को ब्रिटिश सरकार की चेतावनी, हंगरी ने कहा- रूल तोड़ा तो जेल होगी

  • हंगरी ग्रांप्री फॉर्मूला-1 रेस में अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ, तो 13 लाख रुपए का जुर्माना लगा सकता है
  • इंग्लैंड में प्रोजेक्ट री-स्टार्ट के तहत प्रीमियर लीग 17 जून से शुरू हुई, लेकिन खिलाड़ी नियम का पालन नहीं कर रहे
  • इंग्लैंड-विंडीज पहले टेस्ट मैच में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ, खिलाड़ी हाई फाइव करते नजर आए

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 11:39 PM IST

तीन महीने के बाद खेल की वापसी हो चुकी है। रग्बी, बेसबाॅल, फुटबॉल, क्रिकेट, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ फॉर्मूला-1 के इवेंट शुरू हो गए हैं। लेकिन इस दौरान नियम टूट रहे हैं। खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

इंग्लैंड में प्रोजेक्ट री-स्टार्ट के तहत प्रीमियर लीग 17 जून से शुरू हुई। लेकिन वाटर ब्रेक और गोल सेलिब्रेशन के दौरान खिलाड़ी नियम का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। अब प्रीमियर लीग के सभी 20 क्लबों को ब्रिटिश सरकार ने चेतावनी दी है कि खिलाड़ी, कोच वाटर ब्रेक और गोल का जश्न मनाते समय नियम फॉलो नहीं कर रहे हैं।

कोच भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे

कोच भी ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के नजदीक आकर उन्हें समझा रहे हैं। उन्हें अपनी ये आदतें सुधारनी चाहिए। वे फैंस के सामने गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। अगर ब्रेक के दौरान कोच को खिलाड़ी से बात करनी है तो अलग तरीके से प्रयास करें।

हंगरी ग्रांप्री में 13 लाख का जुर्माना
हंगरी ग्रांप्री फॉर्मूला-1 रेस रविवार को होनी है। वहां की सरकार ने फॉर्मूला वन ड्राइवर और टीमों को आदेश दिया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग नियम का कड़ाई से पालन करें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो जेल की सजा तक हो सकती है। साथ ही 13 लाख रुपए का जुर्माना भी हो सकता है।

इंग्लैंड-विंडीज पहले टेस्ट में खिलाड़ी साथ खड़े नजर आए, पीठ भी थपथपाई
इंग्लैंड-विंडीज पहले टेस्ट मैच में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। विंडीज टीम के कप्तान जैसन होल्डर ने जब भी डीआरएस का इस्तेमाल किया, टीम के खिलाड़ी एक साथ खड़े नजर आए, हाई फाइव करते रहे और एक-दूसरे की पीठ थपथपाते रहे। जबकि आईसीसी ने गाइडलाइन में कहा था कि खिलाड़ी और अंपायर हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान भी आपस में डेढ़ मीटर का फासला बनाए रखें। जश्न भी ऐसे मनाएं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KVS Guidelines issued for academic session 2020-21 in Kendriya Vidyalayas, 27 per cent seats are reserved for OBC students | केंद्रीय विद्यालयों में सेशन 2020-21 में एडमिशन के लिए जारी गाइडलाइन, 27 फीसदी सीटें OBC स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित

Wed Jul 15 , 2020
संगठन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी की गाइडलाइन अगल-अलग कक्षाओं के लिए विभिन्न एडमिशन प्रोसेस के जरिए होगा एडमिशन दैनिक भास्कर Jul 14, 2020, 06:31 PM IST केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में अगले एकेडमिक सेशन 2020-21 में विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन के […]

You May Like