जोधपुर। आरएसी में ट्रेनिंग ले रहे एक जवान का मोबाइल हैक कर शातिर ने 75 हजार रुपये की नगदी साफ कर दी। घटना का पता लगने पर पीड़ित ने मंडोर थाने में केस दर्ज करवाया है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के गच्छीपुरा हाल ट्रेनिग स्कूल पीटीएस में आरएसी 11वीं बटालियन में कमाण्डो कोर्स करने आए राजकिशन विश्नोई पुत्र मलाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन हैक करके उसके खाते से ऑन लाइन 75 हजार रुपये की नकदी निकासी कर ली।
यह खबर भी पढ़े: VIDEO : लाल पाड़ की साड़ी पहन नुसरत ने दी मां दुर्गा को अंजलि, पारंपरिक नृत्य कर बजाया ढाक