जोधपुर जिले में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत का खुल गया राज… इस तरह से सभी को उतारा मौत के घाट!

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह एक खेत में मृत पाए गए। इस कैसे से जुडी शुरुआती जानकारी सामने आई है। जिससे लगता है कि 38 साल की लक्ष्मी ने सबको जहर का इंजेक्शन देकर मारा है। लक्ष्मी 75 वर्षीय बुधाराम की बेटी थी। ये सभी पाकिस्तान से आए हुए हिंदू शरणार्थी थे। 

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शव के पास से जहर की शीशियां और इंजेक्शन मिले हैं। पुलिस ने अभी तक की जांच में पाया है कि मरने वाले सभी लोगों को चूहे मारने की दवा का इंजेक्शन दिया गया है। मौके से अल्प्राजोलम टेबलेट भी मिले थे। जो नींद की दवाई के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। 

लक्ष्मी पर इसलिए पुलिस को शक

पुलिस को शक है कि लक्ष्मी ने ही परिवार के सभी सदस्यों को इंजेक्शन दिया। क्योंकि वह इंजेक्शन देना जानती थी। उसने पाकिस्तान से नर्सिंग का कोर्स किया था। शक गहराने की एक वजह यह भी है कि मरने वाले सभी 10 सदस्यों के हाथ में सूई दी गई है, जबकि लक्ष्मी के पैर में।  इससे लगता है कि लक्ष्मी ने पहले परिवार के सदस्यों को हाथ में इंजेक्शन दिया और बाद में अपने पैर में इंजेक्शन लगा लिया।  38 साल की लक्ष्मी की शादी जोधपुर में ही हुई थी, मगर वह ससुराल नहीं जाती थी। 

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार वालों के खाने में नींद की गोलियां डाली गई थी और सभी के हाथ में जहर का इंजेक्शन। परिवार का बारहवां सदस्य केवल राम इसलिए बच गया क्योंकि वह खाना खाकर नील गाय भगाते हुए खेत में ही सो गया था। सुबह जब वह घर लौटा तो सबको मृत पाया। ,

बताया जा रहा हैं की राम और उसके भाई रवि की शादी जोधपुर में एक ही परिवार में हुई थी। इनकी 4 बहनें थी दो पाकिस्तान से नर्सिंग का कोर्स करके आई थीं। बाकी दो का रिश्ता भी जोधपुर के उसी परिवार में हुआ था जिस परिवार में भाइयों का रिश्ता हुआ था। एक बहन पास में ही शादी करके रह रही थी। पारिवारिक क्लेश काफी दिनों से चल रहा था इसी वजह से बुधाराम का एक बेटा वापस पाकिस्तान लौट गया।

बताया जा रहा हैं की दिसंबर 2015 में दोनों ही परिवार पाकिस्तान से आये थे। मृतक का परिवार भी और जोधपुर में रहने वाला परिवार भी। इन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली थी, हालांकि इनका आधार कार्ड बन गया था। फिलहाल राज्य सरकार ने तय किया है कि सभी 11 लोगों की मौत का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से जोधपुर में कराया जाएगा। मौत भले ही पारिवारिक क्लेश की वजह से हुई है मगर परिवारों के बीच झगड़े की वजह गरीबी है। कुछ दिनों से दोनों परिवार जादू-टोना, टोटका और तांत्रिकों के चक्कर में भी फंसा हुआ था। 

यह खबर भी पढ़े: मनचलों को छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, लड़की ने चप्पलों-जूतों की बारिश

यह खबर भी पढ़े: Corona Vaccine: लास्ट स्टेज में हो रहे टेस्ट का मतलब ये नहीं कि वैक्सीन तैयार है- WHO



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Muttiah Muralitharan lauded former captain MS Dhoni for his captaincy skills, said Dhoni would clap for the bowler when a good ball was hit for a six | पूर्व स्पिनर मुरलीधरन धोनी की कप्तानी के कायल, कहा- वे ऐसे कप्तान जो अच्छी गेंद पर छक्का पड़ने पर भी गेंदबाज के लिए ताली बजाएंगे और उसकी तारीफ करेंगे

Mon Aug 10 , 2020
Hindi News Sports Muttiah Muralitharan Lauded Former Captain MS Dhoni For His Captaincy Skills, Said Dhoni Would Clap For The Bowler When A Good Ball Was Hit For A Six एक घंटा पहले कॉपी लिंक मुथैया मुरलीधरन ने कहा- बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सफल होने का राज, उनका […]